Rozgar Mela 2023: PM नरेंद्र मोदी ने युवाओं को दिया तोहफा, बांटे 70 हजार नियुक्ति पत्र
Rozgar Mela: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए 70,000 नए भर्ती किए गए युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे हैं। यह रोजगार मेला देश के कई जगहों पर आयोजित हुआ था।;
Rozgar Mela: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मंगलवार को 70000 नये चुने गए कैंडिडेट्स को नियुक्ति पत्र सौंप दिए हैं। बता दें कि ये नियुक्ति पत्र युवाओं को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बांटे गए हैं। नियुक्ति पत्र सौंपते हुए प्रधानमंत्री ने चुने गए युवाओं को संबोधित भी किया। ये चुने गए उम्मीदवार सेंट्रल गवर्नमेंट से लेकर स्टेट गवर्नमेंट तक की नौकरियां ज्वॉइन करने वाले हैं। इस रोजगार मेला में पीएम मोदी ने कहा कि आज 70 हजार से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। रोजगार मेला एनडीए-बीजेपी सरकार की अब नई पहचान बन गया है। यह रोजगार मेला देश के कई जगहों पर आयोजित किया गया है।
10 लाख रोजगार देने का लक्ष्य
यह रोजगार मेला देश के युवाओं को नौकरी देने के लिए शुरू किया गया है। यह भारत में बढ़ती हुई बेरोजगारी में कमी लाने के लिए एक अनूठा कदम है। ऐसे में अब सरकार का लक्ष्य है कि वो साल 2024 तक लोकसभा चुनावों से पहले कुल 10 लाख रोजगार देंगे। इस योजना के तहत सरकार रोजगार पैदा करने की कोशिश में लगातार लगी हुई है। इससे ना सिर्फ देश का युवा सशक्त होगा, बल्कि देश का विकास भी होगा। अभी तक इस रोजगार मेले के पांच चरण हो चुके हैं। यह इसका छठा चरण है, जिसमें 3 लाख 62 हजार से ज्यादा लोगों को जॉइनिंग लेटर दिए जा चुके हैं।
Also Read: शुरू हुई UGC NET 2023 परीक्षा, इन बातों का रखें खास ख्याल
इन विभागों में होंगी भर्तियां
इस छठे रोजगार मेले के तहत युवाओं की कई विभागों में नियुक्ति दी जाएगी। इनमें डाक विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, रक्षा मंत्रालय, परमाणु ऊर्जा विभाग, लेखा विभाग, रेल मंत्रालय, उच्च शिक्षा विभाग, गृह मंत्रालय समेत तमाम अन्य विभाग शामिल हैं।
अभी तक हुए रोजगार मेले
22 अक्टूबर 2022 को हुआ पहला रोजगार मेला
फिर 22 नवंबर 2022 को हुआ दूसरा रोजगार मेला
20 जनवरी 2023 को हुआ तीसरा रोजगार मेला
13 अप्रैल 2023 को हुआ चौथा रोजगार मेला
वहीं, 16 मई 2023 को हुआ पांचवां रोजगार मेला