PSPCL Apprentice Vacancy 2023: पीएसपीसीएल ने निकाली अप्रेंटिस पदों पर बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन

पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (PSPCL) ने पंजाब के लोगों को एक वर्ष के लिए 439 पदों अप्रेंटिसशिप परीक्षण के लिए अधिसूचना जारी की है।;

Update: 2023-01-19 14:03 GMT

PSPCL Apprentice Vacancy 2023: पंजाब वासियों के लिए पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (PSPCL) ने एक वर्ष के लिए 439 पदों अप्रेंटिसशिप परीक्षण के लिए अधिसूचना जारी की है। इस नौकरी को केवल पंजाब के निवासी या डोमिसाइल उम्मीदवार ही रिक्त पदों पर आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार पीएसपीसीएल अप्रेंटिस पद भर्ती 2023 के लिए विभागीए वेबसाइट pspcl.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। PSPCL 2023 भर्ती से संबंधित सारी विवरण नीचे दी गई हैं।


PSPCL Apprentice Vacancy 2023 का विवरण

संगठन का नाम 

Punjab State Power Corporation Ltd. (PSPCL)

पोस्ट का नाम 

 Apprentices

विज्ञापन संख्या 

 PSPCL Apprentice- 2023

कुल रिक्त पद 

 439

वेतन  

As per Apprenticeship Rules

काम करने का स्थान 

 Punjab

आवेदन करने का प्रारंभिक तिथि

 January 20, 2023

आवेदन करने का अंतिम तिथि 

 March 20, 2023

आवेदन करने की प्रक्रिया  

Online

श्रेणी  

PSPCL Recruitment 2023

अधिकारिक वेबसाइट 

 pspcl.in

PSPCL Apprentice Vacancy 2023 में शैक्षणिक योग्यता और रिक्त पदों की संख्या


पद का नाम  

कुल सीटें

शैक्षणिक योग्यता

Engineering Graduate Apprentice 

106 

B.E./ B.Tech

Degree in Any Stream Apprentices 

36

 Graduate

Technician Apprentice 

297

ITI/ Diploma

PSPCL Apprentice Vacancy 2023 में चयन प्रक्रिया

पीएसपीसीएल अप्रेंटिस पद के लिए नियम चयन प्रक्रिया है।

  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • मेडिकल वेरिफिकेशन

PSPCL Apprentice Vacancy 2023 में अप्लाई करने का तरीका

  • पीएसपीसीएल अपरेंटिस नोटिफिकेशन की जांच करें
  • सबसे पहले विभागीय वेबसाइट- pspcl.in पर जाकर क्लिक करें
  • आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें
  • जरुरत के डॉक्यूमेंट को अपलोड करें
  • आवेदन शुल्क जमा कर, प्रिंट आउट निकाल लें
Tags:    

Similar News