PSTET Answer Key 2018: पंजाब टीईटी 2018 आंसर की हुई जारी, pstet.net से करें आपत्ति दर्ज
PSTET Answer Key 2018: पीएसटीईटी 2018 परीक्षा का आंसर की ऑफिशियल वेबसाइट पर pstet.net उपलब्ध है। उम्मीदवार 3 फरवरी तक अपनी आपत्ति दर्ज कर सकते हैं।;
PSTET Answer Key 2018: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने पंजाब राज्य शिक्षक परीक्षा (PSTET 2018) की आंसर की जारी कर दी है। जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in या pstet.net से डाउनलोड कर सकते हैं।
जिन उम्मीदवारों को पीएसटीईटी 2018 आंसर की के उत्तरों पर कोई शिकायत हे वे अपनी आपत्ति ऑफिशियल वेबसाइट pstet.net पर जाकर दर्ज कर सकते हैं। आपत्ति उठानें की अंतिम तिथि 3 फरवरी, 2020 तक दोपहर 3.00 बजे तक है। आंसर की पर दर्ज आपत्तियों के बाद पीएसटीईटी फाइनल आंसर की कुंजी जारी की जाएगी।
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने पीएसटीईटी 2018 परीक्षा 19 जनवरी 2020 को राज्य के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की थी। पीएसटीईटी 2018 को कई बार स्थगित किया गया था। पीएसटीईटी 2018 रिजल्ट फाइनल आंसर की के आधार पर तैयार किया जाएगा।
पीएसटीईटी 2018 आंसर की (PSTET 2018 Answer Key): ऐसे करें आपत्ति दर्ज
चरण 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट pstet.net पर जाएं।
चरण 2: वेबसाइट के होमपेज पर उपलब्ध Candidates Query Portal लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3: लिंक पर क्लिक करने पर नई विंडो खुलेगी, उसमें उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
चरण 4: उम्मीदवार को जिस सवाल पर आपत्ति है उस पर क्लिक करें।
चरण 5: अंत में सेव कर दें।
पीएसटीईटी को अर्हता प्राप्त करने के लिए, एक उम्मीदवार को न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे। जो लोग PSTET को क्लियर करते हैं वे शिक्षक की नौकरी के लिए आवेदन करने के लिए पात्र होंगे। वे उम्मीदवार जो पेपर 1 को स्पष्ट करते हैं, वे कक्षा 1 से 5 में पढ़ सकते हैं और जो पेपर 2 को स्पष्ट करते हैं, वे कक्षा 6 से 8 में पढ़ाने के लिए योग्य होंगे।