RBSE Board Exam 2020: राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा की नई तिथि घोषित, 7 या 8 मई से शुरू होंगी परीक्षाएं
RBSE Board Exam 2020: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) द्वारा 10वीं और 12वीं की स्थगित परीक्षाएं 7 मई या 8 मई से आयोजित की जाएंगी।;
RBSE Board Exam 2020: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने राजस्थान 10वीं और 12वीं की स्थगित बोर्ड परीक्षाओं की संशोधित तिथि की घोषणा कर दी है। आरबीएसई स्थगित बोर्ड परीक्षाएं 7 या 8 मई से प्रारंभ होगी। राजस्थान बोर्ड द्वारा परीक्षाओं की लॉकडाउन खुलने के तीन-चार दिन बाद आयोजित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण राजस्थान बोर्ड ने अपनी परीक्षाएं बीच में स्थगित कर दी थी। की वजह से बोर्ड परीक्षाएं बीच में ही स्थगित कर दी गई थीं। बोर्ड ने लॉकडाउन के चलते यह सभी परीक्षाएं 20 मार्च को स्थगित कर दी थी। आरबीएसई द्वारा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 5 मार्च से और 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 12 मार्च से की थी। निर्धारित शेड्यूल के मुताबिक आरबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा 3 अप्रैल 2020 को समाप्त होनी थी।
राजस्थान बोर्ड 10वीं परीक्षाएं 24 अप्रैल 2020 तक आयोजित होनी थी। इस दौरान 10वीं और 12वीं की करीब 40 विषयों की परीक्षाएं आयोजित होनी है। जिसमें दो महत्वपूर्ण विषय गणित और सोशल साइंस की परीक्षाएं बाकी हैं।
आरबीएसई बोर्ड परीक्षा 2020 मूल्यांकन
आरबीएसई ने 10वीं और 12वीं की आयोजित परीक्षाओं की कॉपियां की मूल्यांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। राजस्थान बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं रिजल्ट जून के पहले सप्ताह में जारी किया जा सकता है। राजस्थान बोर्ड ने घर पर मूल्यांकन के लिए सभी जिलों के जिला शिक्षा अधिकारियों को बोर्ड की संग्रहण केंद्र में रखी उत्तर पुस्तिकाएं शिक्षकों के घर पहुंचाने की जिम्मेदारी दी है। बोर्ड मुख्यालय में भी रखी हुई उत्तर पुस्तिकाएं अगले एक-दो दिन में संबंधित विषय के शिक्षकों को मूल्यांकन के लिए भिजवाने की व्यवस्था की जा रही है।