Rajasthan RBSE Syllabus 2023: जारी हुआ राजस्थान बोर्ड 10वीं-12वीं परीक्षा का सिलेबस, यहां से करें डाउनलोड
Rajasthan RBSE Syllabus 2023: आरबीएसई कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं का सिलेबस 2023 जारी कर दिया है। छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov से डाउनलोड कर सकते हैं।;
Rajasthan board Syllabus 2023: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान, अजमेर ने आरबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं का सिलेबस 2023 जारी कर दिया है। एकेडमिक ईयर 2022-23 के कैंडिडेट्स राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov पर जाकर नया आरबीएसई सिलेबस 2022-23 को डाउनलोड कर सकते हैं। स्टूडेंट्स को बता दें कि इस साल बोर्ड पूरे सौ प्रतिशत सिलेबस के आधार पर एग्जाम आयोजित करने जा रहा है। राजस्थान बोर्ड की सिलेबस जारी होने के बाद अब अंदाजा लगाया जा रहा है कि जल्द ही राजस्थान बोर्ड द्वारा 10वीं 12वीं परीक्षा के लिए डेटशीट भी जारी हो सकती है।
कब शुरू होगी राजस्थान बोर्ड परीक्षा
कई अन्य स्टेट बोर्ड द्वारा डेटशीट जारी कर दी गई है। जिसके बाद उम्मीद की जा रही है कि राजस्थान बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी मार्च से शुरू हो जाएगे। पिछले साल बोर्ड परीक्षा अप्रैल में आयोजित की गई थी वहीं जून-जुलाई में नतीजे घोषित भी कर दिए गए थे। लेकिन इस साल सभी परीक्षाएं समय पर ही आयोजित की जाएंगी। जो कैंडिडेट्स साल 2023 की परीक्षा में शामिल होने वाले हैं उन्हें अपनी तैयारियां तेज कर लेनी चाहिए। छात्रों के लिए वर्तमान शैक्षणिक सत्र के लिए लेटेस्ट परीक्षा पैटर्न की जांच करना मददगार साबित हो सकता है। क्योंकि उसके अनुसार परीक्षा की तैयारी करने से बोर्ड एग्जाम की प्रैक्टिस अच्छे से हो जाएगी।
ऐसे चेक करें सिलेबस
सबसे पहले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर लॉग इन करें
• होमपेज पर दिखाई दे रहे Anudeshika Pathyakram 2022-23' के लिंक पर क्लिक करें
• अब स्टूडेंट्स सिलेबस डाउनलोड कर सकते हैं.
सिलेबस को देखकर स्टूडेंट्स उसके हिसाब से ही तैयारी करें। साल 2020 में कोरोना के कारण परीक्षाएं स्थगित कर दिए गए थे। वहीं साल 2021 में परीक्षाएं ऑफलाइन आयोजित की हुई थी, लेकिन इस साल एग्जाम नए सिलेबस के आधार पर लिया जाएगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे लेटेस्ट जानकारियों के लिए आरबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें। इसके अलावा स्टूडेंट्स को India.com Hindi पर भी एग्जाम से संबंधित सभी जानकारी मिल जाएगी।