Rajasthan BSTC Result 2019 : राजस्थान बीएसटीसी काउंसलिंग कब होगी शुरू, जानें पूरा प्रोसेस

Rajasthan BSTC Result 2019 : राजस्थान बीएसटीसी 2019 का रिजल्ट अभी हाल ही में घोषित किया गया है। विद्यार्थी अपने रिजल्ट का इंतज़ार कर रहे थे क्योंकि रिजल्ट के आने के बाद ही आगे काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरु की जाएगी।;

Update: 2019-07-05 13:41 GMT

Rajasthan BSTC Result 2019 : 26 मई को आयोजित हई राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा 2019 का रिजल्ट अभी हाल ही में घोषित किया गया है। विद्यार्थी अपने राजस्थान बीएसटीसी रिजल्ट का इंतज़ार कर रहे थे क्योंकि बीएसटीसी रिजल्ट 2019 के आने के बाद ही आगे काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरु की जाएगी। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में उपस्थित हुए है वे बीएसटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट bstc2019.org पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा 2019 पास करने वाले छात्रों को अब काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेना होगा। राजस्थान बीएसटीसी 2019 की काउंसलिंग प्रकिया जुलाई के दूसरे सप्ताह से शुरू का आयोजन जुलाई के दूसरे सप्ताह में किया जा सकता है। राजस्थान बीएसटीसी की काउंसलिंग प्रक्रिया ज्यादातर रिजल्ट घोषित होने के 2 दिन के बाद शुरू हो जाती है। हालांकि अभी तक राजस्थान बीएसटीसी काउंसलिंग 2019 का शेड्यूल जारी नहीं किया गया है।

राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा 2019 राज्य 2 हजार से ज्यादा केंद्रों पर 26 मई को दोपहर 2.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक आयोजित हुई थी। इस बार इस परीक्षा के 7 लाख 51 हजार 127 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था जिसमें से 6 लाख 94 हजार 663 विद्यार्थी शामिल हुए थे।


बीएसटीसी 2019 काउंसलिंग का शेड्यूल विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट bstc2019.org पर जारी किया जाएगा। राजस्थान बीएसटीसी काउंसलिंग के संबंध में कोई भी सूचना ऑफिशिय वेबसाइट पर ही जारी की जाएगी। छात्रों सलाह दी जाती है कि वे बीएसटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट bstc2019.org समय समय पर चेक करते रहें।

बीएसटीसी परीक्षा में सफल उम्मीदावरों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा। इसके लिए उम्मीदवारों की आयु अधिकतम आयु 28 साल होनी चाहिए और भारतीय नागरिक के साथ साथ राजस्थान का निवासी भी हो। रिजल्‍ट जारी किया जा चुका है जिसके बाद अब काउंसलिंग का शिड्यूल भी जल्‍द जारी कर दिया जाएगा। राजस्थान बीएसटी काउंसलिंग 2019 के माध्यम से 14500 से 15000 के बीच सीटों पर एडमिशन मिलेगा।




 राजस्थान बीएसटीसी काउंसलिंग प्रक्रिया

राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा में पास होने के लिए सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों को 50 प्रतिशत अंक और बाकी आरक्षित वर्ग के विद्यार्थियों को 45 प्रतिशत अंक लाने होंगे। राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा में सफल विद्यार्थियों को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाएगा। इसमें सफल विद्यार्थियों को डीएलएड कोर्स में एडमिशन के लिए कॉलेज या संस्थान का अपनी पसंद से चुनाव करना होगा और फीस का भुगतान करना होगा, इसके बाद छात्रों द्वारा भरी गई च्‍वाइस और मेरिट के आधार पर सीटें आवंटित की जाएंगी।  

राजस्थान बीएसटीसी काउंसलिंग दस्तावेज 

बीएसटीसी 2019 काउंसलिंग के जरूरी दस्तावेज

पासपोर्ट साइज फोटो

10वीं की मार्कशीट (जन्मतिथि के लिए)

मान्यता प्राप्त से 12वीं की अंकतालिका

जाति प्रमाण पत्र

निवास स्थान प्रमाण पत्र

विधवा और तलाक सर्टिफिकेट 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News