Rajasthan BSTC Result @bsts2019.org : बीएसटीसी का रिजल्ट हुआ घोषित, सबसे पहले यहां से करे चेक

Rajasthan BSTC Result 2019 : बीएसटीसी रिजल्ट 2019 (Rajasthan BSTC Result 2019) www.bstc2019.org पर अपलोड किया गया है। राजस्थान में डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed) प्रवेश परीक्षा यानी बीएसटीसी 2019 का रिजल्ट (BSTC Result 2019) घोषित कर दिया गया है।;

Update: 2019-07-03 11:15 GMT

Rajasthan BSTC Result 2019 : घोषित कर दिया गया है, राजस्थान में डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed) प्रवेश परीक्षा यानी बीएसटीसी 2019 का रिजल्ट (BSTC Result 2019)। बीएसटीसी रिजल्ट 2019 (BSTC Result 2019 Rajasthan) विभाग की ऑफिशिल वेबसाइट www.bstc2019.org पर अपलोड किया गया है। बीएसटीसी परीक्षा में जरनल कैटगरी में प्रवीन कुमार और संस्कृत वर्ग में मनीषा ने इस बार पहला स्थान किया है। जिन छात्रों ने राजस्थान बीएटसीसी 2019 (Rajasthan BSTC 2019) परीक्षा दी है, वे बीएसटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट bstc2019.org पर जाकर देख सकते हैं।

राजस्थान प्री- D.El.Ed परीक्षा 2019 यानी बीएटीसी 2019 का आयोजन 26 मई, 2019 को दोपहर 2.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक राजस्थान राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया गया था। बीएसटीसी 2019 राजस्थान परीक्षा में सफल छात्र राजस्थान के विभिन्न संस्थानों में दिए गए D.El.Ed पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन कर सकेंगे।

एक बार बीएसटीसी परीक्षा (सामान्य व संस्कृत) आधिकारिक ऑफिशियल वेबसाइट bstc2019.org पर देखी जा सकती है। अब बीएसटीसी में सफल उम्मीदवारों को काउंसिलंग के लिए बुलाया जाएगा, जिसकी तारीख की घोषणा जल्द की जाएगी।


बीएसटीसी परिणाम 2019 राजस्थान (BSTC Result 2019 ): ऐसे करें चेक

स्टेप-1 : सबसे पहले छात्र बीएसटीसी आधिकारिक वेबसाइट, bstc2019.org पर जाएं।

स्टेप-2 : प्री-डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन Pre-D.El.Ed 2019 Result के लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप-3 : क्लिक करने पर नया पेज खुलेगा, उसमें उम्मीदवार मांगी हुई जानकारी दर्ज कर समबिट कर दें।

स्टेप-4 : आपका रिजल्ट स्क्रीन आ जाएगा, उसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें।


आपका बता दें कि राजस्थान बीएसटीसी 2019 रिजल्ट के बाद अब काउंसिलंग प्रक्रिया शुरू होगी, जानकारी के मुकाबिक बीएसटीसी काउंसलिंग 2019 की प्रक्रिया जुलाई के दूसरे सप्ताह में शुरू हो सकती है।

पिछले साल राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा का रिजल्ट 6 जुन को जारी किया गया था, यह परीक्षा 6 मई 2018 को आयोजित हुई थी। इसमें जैलोर के जयराम ने 594 में 515 अंक लाकर टॉप किया था। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News