राजस्थान रोडवेज मृतक कर्मचारियों के आश्रितों को देगा नौकरी, इतने लोगों को दिया जाएगा मौका
रोडवजे के नियमानुसार 5 साल के भीतर आवदेन करने वाले आश्रितों को दी जाती है नौकरी।;
Rajasthan Roadways: राजस्थान रोडवेज में काम करने के दौरान मृत कर्मचारियों के आश्रितों के लिए एक खुशखबरी है। जी हां इसकी वजह सालों से इंतजार कर रहे (Roadway's Employees) रोडवेज कर्मचारियों के आश्रितों को रोडवेज ने नौकरी देने की तैयारी शुरू कर दी है। सालों से यह लोग नौकरी की मांग कर रहे थे। जो जल्द ही पूरी होने वाली है। इसके लिए जल्द ही आवेदन लिये जाएंगे। विभाग द्वारा दिये गये सभी नॉर्मस पूरे होने पर मृत कर्मचारियों के आश्रितों को नौकरी पर रखा जाएगा।
530 लोगों को देगी नौकरी
दरअसल, राजस्थान रोडवेज मृत कर्मचारियों के आश्रित 530 लोगों को नौकरी। इन लोगों को अब तक अनुकंपा नियुक्ति नहीं मिल पाई थी। इसके लिए मृत कर्मचारियों आश्रित लगातार राजस्थान रोडवेज विभाग के चक्कर काट रहे थे। अब रोडवेज में नौकरी पाने का उनका सपना पूरा होने के साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को इसका फायदा मिलेगा। इसके लिए राजस्थान (Rajasthan Roadways Board) रोडवेज बोर्ड ने प्रस्ताव को मंजूदी दे दी है। साथ ही रोडवेज सीएमडी को अधिकृत किया है। रोडवेज बोर्ड ने कर्मचारियों की मौत के 5 साल बाद 29 जनवरी को उनके आश्रित परिवार के सदस्यों से नौकरी के लिए आवेदन मांगे थे। इन्हें विभाग ने एक साथ प्रस्ताव पास कराने के लिए गहलोत सरकार के पास भेजा गया था। सरकार ने प्रस्ताव को मंजूर देते हुए, शिथलन देने के लिए रोडवेज सीएमडी को अधिकृत कर दिया है।
वहीं बता दें कि रोडवेज के नियमानुसार, रोडवेज में काम करने वाले कर्मचारी की मौत के 5 साल के भीतर ही परिवार को अनुकम्पा नियुक्ति के लिए आवेदन करना होता है। इसके अवधि के बाद मिलने वाले आवेदकों को अपने आप खारिज मान लिया जाता है। साथ ही 5 साल के भीतर आवेदन न करने वाले आश्रित परिवार को नौकरी नहीं मिलती है। राजस्थान रोडवेज राजेश्वर सिंह ने कहा कि, अनुकम्पा नियुक्ति के मामलों में पात्रता की जांच विभाग की एक कमेटी करेगी। इस कमेटी की देख रेख रोडवजे की उप महाप्रबंधक प्रशासन ममता यादव करेंगी।