दसवीं के विद्यार्थियों का जल्द ही समाप्त होगा इंतजार, राजस्थान बोर्ड कल करेगा परीक्षा परिणाम घोषित
RBSE कल 28 जुलाई को दसवीं का रिजल्ट घोषित करने जा रहा है। यह रिजल्ट 4 बजे शाम को घोषित किया जाएगा। अपना परीक्षा परिणाम स्टूडेंट राजस्थान बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है।;
एक के बाद एक रिजल्ट निकलने का सिलसिला जारी ही है। एक एक करके सभी राज्य रिजल्ट घोषित करते ही जा रहे है। ऐसे में एक और राज्य जल्द ही बोर्ड के नतीजे घोषित करने जा रहा है।
कल RBSE यानि कि राजस्थान बोर्ड 10वीं के परीक्षा परिणाम को घोषित करने वाला है। यह परिणाम शाम को 4 बजे देखें जा सकेंगे। विद्यार्थी अपना दसवीं का रिजल्ट देखने के लिए rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर चेक कर सकते है।
आपको बता दें कि कोरोना महामारी के चलते हुए लॉकडाउन की वजह से उस टाइम चल रही सारी परीक्षाएं रद्द कर दी गई थी। क्योंकि किसी को भी बाहर जाने की परमिशन नहीं थी और सब जगहों को बंद करना पड़ गया था।
इसके कारण स्कूलों में जो भी परीक्षाएं चल रही थी उन्हें भी रोक दिया गया था। परंतु कुछ टाइम बाद जून में उन बची हुई परीक्षाओं को दोबारा करवाया गया। उसके बाद ही यह रिजल्ट घोषित किया गया जाएगा।
राजस्थान बोर्ड बाहरवीं कक्षा के नतीजे पहले ही घोषित कर चुके है। अब यह दसवीं के करने वाले है। इस बार दसवीं की परीक्षा में 11,79,830 बच्चों ने हिस्सा लिया था।
कल दिनांक 28 जुलाई 2020 को दोपहर 4 बजे राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10 का रिजल्ट जारी किया जायेगा।@rajeduofficial
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) July 27, 2020