RPSC AE Main Exam 2018 Date: आरपीएससी एई मुख्य परीक्षा 2018 की तारीखें हुई घोषित, rpsc.rajasthan.gov.in से करें चेक
RPSC AE Main Exam 2018 Date: आरपीएससी एई मुख्य परीक्षा 2018 की तारीखें ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दी है। उम्मीदवार आरपीएससी की वेबसाइट से नोटिस डाउनलोड कर सकते हैं।;
RPSC AE Main Exam 2018 Date: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) अजमेर ने असिस्टेंट इंजीनियर के पदों के लिए आयोजित होने वाली मुख्य परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है। आरपीएससी द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक आरपीएससी एई संयुक्त प्रतियोगी (मुख्य) परीक्षा 2018 का आयोजन 9 अक्टूबर से 11 अक्टूबर 2019 तक किया जाएगा। उम्मीदवार आरपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर परीक्षा की तारीख चेक कर सकते हैं।
आरपीएससी एई संयुक्त प्रतियोगी (मुख्य) परीक्षा 2018 में वे उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं, जिन्होनें आरपीएसी असिस्टेंट इंजीनियर प्रारंभिक परीक्षा को पास किया है। आरपीएससी एई भर्ती 2018 में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा (प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा) और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इस भर्ती के माध्यम से असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल, विद्युत, यांत्रिकी और कृषि) के पदों को भरा जाएगा।
RPSC AE Main Exam 2018 Date PDF
आरपीएससी एई मुख्य परीक्षा के न्यूनतम योग्यता अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए उपस्थित होना होगा। बशर्ते कि कोई भी उम्मीदवार जो दो अनिवार्य पेपरों में से प्रत्येक में न्यूनतम 35 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हो और कुल 40 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हो।
आरपीएससी एई मुख्य परीक्षा पैटर्न
आरपीएससी मुख्य परीक्षा में दो पेपर आयोजित किए जाएंगे। उम्मीदवारों को इन दोनों पेपरों उपस्थित होना होगा, इसमें इंजीनियरिंग के हिंदी और सामाजिक पहलू से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे। इन सवालों का हल करने के लिए उम्मीदवार को करीब 180 मिनट का समय मिलेगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App