RPSC FSO Exam 2019 Date: आरपीएसी एफएसओ परीक्षा की तारीख हुई घोषित, एडमिट कार्ड rpsc.rajasthan.gov.inसे करें डाउनलोड

RPSC FSO Exam 2019 Date: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने फूड सेफ्टी ऑफिसर पदों के लिए के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा की तारीख घोषणा कर दी है। आरपीएससी एफएसओ परीक्षा 25 नवंबर 2019 को आयोजित की जाएगी, जिसके एडमिट कार्ड जल्द ही आरपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जारी किए जाएंगे।;

Update: 2019-09-26 13:44 GMT

RPSC FSO Exam 2019 Date:  राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं विभाग के लिए फूड सेफ्टी ऑफिसर पदों के लिए भर्ती परीक्षा (RPSC FSO Exam) की तारीख की घोषणा कर दी है। आरपीएससी एफएसओ परीक्षा 2019 (RPSC FSO Exam 2019) को लेकर आयोग ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार आरपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर परीक्षा की तारीख (RPSC FSO Exam 2019 Date) चेक कर सकते हैं।

आरपीएससी राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा फूड सेफ्टी ऑफिसर पदों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 25 नवंबर 2019 को किया जाएगा। यह परीक्षा सुबह 9.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक आयोजित की जावेगी।

RPSC FSO Exam 2019 Date PDF


आरपीएससी एफएसओ परीक्षा परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किए जाएंगी। माना जा रहा कि आरपीएससी एफएसओ एडमिट कार्ड 2019 नवंबर के पहले या दूसरे सप्ताह में जारी किए जा सकते हैं।


आरपीएससी एफएसओ एडमिट कार्ड 2019 (RPSC FSO Admit Card 2019) ऐसे करें डाउनलोड

चरण 1. सबसे पहले आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं।

चरण 2. होमपेज पेज पर दिए गए Admit Card लिंक पर क्लिक करें।

चरण 3. लिंक पर क्लिक करने पर नई विंडो खुलेगी उसमें उम्मीदवार RPSC FSO Admit Card लिंक पर क्लिक करें।

चरण 4. इसके बाद उम्मीदवार एप्लीकेशन नंबर, डीओबी और कैप्चा कोड दर्ज कर Get Admit Card पर क्लिक करें।

चरण 5. आपका एफएसओ एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा।

चरण 6. स्क्रीन पर खुले एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए एक प्रिंट निकाल लें।


आपका बता दें कि आरपीएससी एफएसओ भर्ती 2019 अभियान के तहत कुल 98 फूड सेफ्टी ऑफिसर पदों को भरा जाएगा, इसके लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन अगस्त 2019 में जारी हुआ था और ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 8 सितंबर 2019 तक चली थी। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News