RPSC Librarian Grade II Syllabus 2019: लाइब्रेरियन ग्रेड-II सिलेबस जारी, rpsc.rajasthan.gov.in से करें डाउनलोड

RPSC Librarian Grade II Syllabus 2019: लाइब्रेरियन ग्रेड-II सिलेबस 2019 ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in से चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।;

Update: 2019-11-20 11:20 GMT

RPSC Librarian Grade II Syllabus 2019: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने लाइब्रेरियन ग्रेड- II पदों पर भर्ती स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए सिलेबस (RPSC Librarian Grade II Syllabus) जारी कर दिया है। आरपीएससी लाइब्रेरियन ग्रेड II सिलेबस 2019 पीडीएफ (RPSC Librarian Grade II Syllabus 2019 PDF) आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जारी किया गया है। आरपीएससी लाइब्रेरियन ग्रेड- II स्क्रीनिंग टेस्ट (RPSC Librarian Grade II Screening Test) में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार आरपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर सिलेबस और परीक्षा पैटर्न पीडीएफ प्राप्त कर सकते हैं।


आरपीएससी लाइब्रेरियन ग्रेड II सिलेबस 2019 (RPSC Librarian Grade II Syllabus 2019):

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा जारी लाइब्रेरियन ग्रेड- II स्क्रीनिंग टेस्ट सिलेबस के दो भाग है। भाग एक में पांच यूनिट हैं। जिसमें यूनिवर्स ऑफ सब्जेक्ट्स, सूचना स्रोतों के प्रकार, सूचना प्रौद्योगिकी और प्रबंधन आदि शामिल हैं।

भाग - ए

यूनिट -I लाइब्रेरी सामाजिक संस्था के रूप में

यूनिट -II यूनिवर्स ऑफ सब्जेक्ट्स

यूनिट -III सूचना स्रोतों के प्रकार

यूनिट -IV प्रबंधन

यूनिट –V सूचना प्रौद्योगिकी

भाग - बी

भाषा और साहित्य

राजस्थान का भूगोल

सामान्य अंग्रेजी

सामान्य हिंदी

आरपीएससी लाइब्रेरियन ग्रेड II सिलेबस 2019 पीडीएफ (RPSC Librarian Grade II Syllabus 2019 PDF)


आरपीएससी लाइब्रेरियन ग्रेड II परीक्षा पैटर्न:

आरपीएससी लाइब्रेरियन ग्रेड II परीक्षा पेपर के दो भाग होंगे जिसमें कुल 150 सवाल होंगे। सभी सवाल ऑब्जेक्टिव टाइप और जिसमें से भाग 1 के 100 सवाल होंगे और भाग 2 50 सवाल होंगे। प्रत्येक सवाल 2 अंक का होगा। इन सवालों को हल करने के लिए उम्मीदवार को 3 घंटे का समय मिलेगा। इस परीक्षा में नेगिटिव मार्किंग भी की जाएगी। भाग एक मे प्रबंधन, सूचना प्रौद्योगिकी, सूचना स्रोतों के प्रकार, सूचना स्रोतों के प्रकार और लाइब्रेरी सामाजिक संस्था के रूप में के सवाल होंगें और भाग दो में भाषा और साहित्य, राजस्थान का भूगोल, सामान्य अंग्रेजी और सामान्य हिंदी से जुडे सवाल होंगे। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News