आरआरबी आज ग्रुप सी एएलपी, टेक्नीशियन परीक्षा का रिवाइज्ड रिजल्ट करेगा घोषित, ऐसे करें चेक
आरआरबी (RRB) 20 दिसंबर 2018 को आरआरबी ग्रुप सी एएलपी, टेक्नीशियन परीक्षा (RRB Group C ALP Technician Exam) का रिवाइज्ड (संशोधित) रिजल्ट (RRB Result 2018) आरआरबी (RRB) की सभी वेबसाइट्स पर घोषित करेगा।;
RRB ALP Technician Revised Result 2018:
रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway recruitment board ) 20 दिसंबर 2018 को आरआरबी ग्रुप सी एएलपी, टेक्नीशियन परीक्षा (RRB Group C ALP Technician Exam) का रिवाइज्ड (संशोधित) रिजल्ट (RRB ALP Technician Revised Result 2018) आरआरबी (RRB) की वेबसाइट indianrailways.gov.in घोषित करेगा। संशोधित रिजल्ट (RRB ALP Technician Revised Result 2018) घोषित होने के बाद आरआरबी एएलपी, टेक्नीशियन की परीक्षा देने वाले उम्मीदवार अपना रिजल्ट अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।
RRB ALP Technician Result 2018: आरआरबी एएलपी टेक्नीशियन 2018 का रिजल्ट 20 दिसंबर को होगा जारी
रेलवे ने आरआरबी ग्रुप सी एएलपी, टेक्नीशियन (RRB ALP Technician) पहले चरण की 9 अगस्त से 4 सितंबर तक पूरे देश के 440 केन्द्रों पर आयोजित कराई थी। आरआरबी एएलपी, टेक्नीशियन सीबीटी में करीब 37 लाख उम्मीदवार ने उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी।
आरआरबी (RRB) ने आरआरबी ग्रुप सी एएलपी, टेक्नीशियन परीक्षा 2018 (RRB Group C ALP Technician Exam 2018) का रिजल्ट और आंसर की 2 नवंबर 2018 को जारी की थी। लेकिन उम्मीदवारों ने कुछ सवालों के उत्तर पर आपत्ति दर्ज की थी।
रेलवे भर्ती बोर्ड ने विशेषज्ञों की टीम गठित कर मामले की जांच कर फिर से रिजल्ट जारी करने का फैसला किया था। मिली जानकारी के मुताबिक कि आरआरबी एएलपी, टेक्नीशियन परीक्षा के संशोधित रिजल्ट में कुछ सवालों के उत्तर में बदलाव किया गया है।
आरआरबी एएलपी टेक्नीशियन रिजल्ट 2018 (RRB ALP Technician Revised Result 2018) चेक करने की प्रक्रिया।
चरण 1. आरआरबी एएलपी टेक्नीशियन रिजल्ट 2018 (RRB ALP Technician Revised Result 2018) देखने लिए सबसे पहले अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर जाएं।
चरण 2. आरआरबी एएलपी टेक्नीशियन रिजल्ट 2018 (RRB ALP Technician Revised Result 2018) देखने के लिए इसके बाद होम पेज पर Assistant Loco Pilot and Technicians Result लिंक होगा, उस पर लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3. आरआरबी एएलपी टेक्नीशियन रिजल्ट 2018 (RRB ALP Technician Revised Result 2018) देखने लिए इसके बाद अपना अपना यूजर आईडी और डीओबी दर्ज करें। ॉ
चरण 4. आरआरबी एएलपी टेक्नीशियन रिजल्ट 2018 (RRB ALP Technician Revised Result 2018) देखने के लिए इसके बाद रिजल्ट आपके सामने खुल जाएगा और इसे भविष्य के लिए प्रिंट आउट निकाल लें।
आरआरबी रीजन वेबसाइट (RRB Websites) इन से रिजल्ट करें चेक
RRB Siliguri
आपको बता दें कि आरआरबी ग्रुप डी (RRB Group D) के करीब 64 हजार पदों के लिए आरआरबी परीक्षा आयोजित कराई हैं। पहले चरण की सीबीटी की परीक्षा समाप्त हो चुकी है रेलेव दूसरे चरण की परीक्षा जल्द ही आयोजित कराएगा।
आरआरबी ग्रुप सी दूसरे चरण की परीक्षा (RRB Group C Second Phase Exam)
आरआरबी ग्रुप सी दूसरे चरण की सीबीटी परीक्षा 21, 22 और 23 जनवरी 2019 को होगी। दूसरे स्टेज की सीबीटी की परीक्षा केंद्र और शिफ्ट डिटेल से जुड़ी जानकारी एग्जाम से 10 दिन पहले आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की जाएगी और एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 4 दिन पहले घोषित किए जाएंगे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App