RRB NTPC Recruitment 2019: आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा 15 दिसंबर से होंगी आयोजित, पीयूष गोयल ने ट्वीट कर दी जानकारी
RRB NTPC Recruitment 2019: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों (NTPC), स्तर -1 पदों में भर्ती के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) का आयोजन 15 दिसंबर करेगा। इसके लिए रेल मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को एक वीडियो के साथ ट्वीट किया है।;
RRB NTPC Recruitment 2019: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों (NTPC), स्तर -1 पदों में भर्ती के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) का आयोजन 15 दिसंबर करेगा। इसके लिए रेल मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को एक वीडियो के साथ ट्वीट किया है।
वीडियो में आरआरबी के सीईओ और अध्यक्ष वीके यादव ने तारीख की घोषणा की और कहा कि आरआरबी एनटीपीसी के लिए कुल 1 लाख, 40 हजार और 640 खाली पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। जो कि वर्ष 2019 में पृथक और मंत्री श्रेणी और स्तर -1 के पदों के लिए थी, जिसके लिए लगभग 2 करोड़ आवेदन प्राप्त हुए थे।
रेलवे में विभिन्न पदों की सभी 3 श्रेणियों के लिये भर्ती प्रक्रिया के आवेदनों की जांच पूर्ण की जा चुकी है, विभिन्न पदों पर भर्ती के लिये परीक्षाओं का आयोजन 15 दिसंबर से शुरु किया जायेगा। pic.twitter.com/FUqXkfjxl7
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) September 5, 2020
ऑनलाइन आवेदन 1 मार्च से 31 मार्च 2019 के बीच आमंत्रित किया गया था। हमने आवेदनों की जांच पूरी कर ली थी, लेकिन कोरोनावायरस महामारी के कारण परीक्षा आयोजित नहीं कर सके। तीनों श्रेणियों की परीक्षाएं 15 दिसंबर से आयोजित की जाएंगी। परीक्षा का पूरा शेड्यूल जल्द ही जारी किया जाएगा।
1.4 लाख खाली पदों के लिए CEN 01/2019 भर्ती नोटिफिकेशन 23 फरवरी, 2019 को जारी की गई थी। आरआरबी स्तर -1 पदों के लिए 1 लाख से अधिक रिक्तियां हैं, जबकि शेष 35, एनटीपीसी श्रेणी पदों के तहत 277 पद पैरामेडिकल स्टाफ, गैर-तकनीकी के हैं। प्रारंभ में, परीक्षा जून और सितंबर के बीच आयोजित होने वाली थी, लेकिन इसे स्थगित करना पड़ा। परीक्षा अब 15 दिसंबर से होगी।