RSMSSB PTI Admit Card 2022: जारी हुआ PTI भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड, 25 सितंबर को होगी परीक्षा
RSMSSB PTI Admit Card 2022: शिक्षा विभाग में नौकरी की तलास कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। उम्मीदवारों को सूचित कर दे कि कर्मचारी चायन बोर्ड ने 5546 पदों पर पीटीआई (PTI) की भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए है।;
RSMSSB PTI Admit Card 2022: शिक्षा विभाग में नौकरी की तलास कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। उम्मीदवारों को सूचित कर दे कि कर्मचारी चायन बोर्ड ने 5546 पदों पर पीटीआई (PTI) की भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए है।उम्मीदवार कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। अब आने वाले 25 सितंबर को दो पारी में परीक्षा को आयोजित किया जाएगा।
परीक्षा का समय
• पहली शिफ्ट सुबह 10- 12
• दूसरी शिफ्ट 2:30-4:30
कैटेगरी वाइज भर्ती
पीटीआई के पदों पर कुल 5546 भर्ती होने वाली है, जिसमें 4899 पद जनरल कैटेगरी और और 647 पद पर टीएसपी क्षेत्र के कैंडीडेट्स का सिलेक्शन किया जाएगा।
गाइडलाइन
गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालें उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा। गाइडलाइन के तहत अभ्यार्थियों को परीक्षा केंद्र पर किसी भी वस्तू को लाना वर्जित है। यहां तक की अभ्यार्थी एग्जाम देने के लिए गत्ता भी नहीं ला सकते है। इसके साथ ही उम्मीदवारों को डेढ़ घंटे पहले परीक्षा केंद्रों पर रिपोर्टिंग करनी होगी। इसके बाद उन्हें प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
• सबसे पहले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं
• होम पेज पर, RSMSSB PTI एडमिट कार्ड वाले लिंक पर क्लिक करें।
• इसके बाद उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करने होंगे।
• आपको एक नए पेज पर री-डायरेक्ट किया जाएगा।
• अब आपके स्क्रीन पर एडमिट कार्ड खुल जाएगा।
• उम्मीदवार अब अपने एडमिट कार्ड का प्रिंट निकाल सकते है।