RSMSSB Recruitment 2023: राजस्थान एनिमल अटेंडेंट की भर्ती के लिए 13 अक्टूबर से शुरू होंगे आवेदन, यहां जानें पूरी डिटेल

RSMSSB Recruitment 2023: राजस्थान एनिमल अटेंडेंट परीक्षा के लिए आवेदन 13 अक्टूबर 2023 से शुरू किए जाएंगे। योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से भर सकते हैं।;

Update: 2023-10-09 07:01 GMT

RSMSSB Recruitment 2023: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने एनिमल अटेंडेंट पदों के लिए आवेदन शुरू होने की नोटिफिकेशन जारी कर दी है।  योग्य उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से करीब 5,934 रिक्त पदों को भरा जाएगा।

RSMSSB Recruitment 2023: आवेदन करने की डेट

इस भर्ती परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 13 अक्टूबर 2023 से शुरू की जाएगी। जिसकी आखिरी तारीख 11 नवंबर, 2023 है। वहीं फॉर्म में सुधार करने के लिए उम्मीदवारों की 7 दिनों का समय दिया जाएगा। इस समय अवधि के दौरान उम्मीदवार अपने हस्ताक्षर या फोटो में बदलाव कर सकते हैं। इसके साथ ही लिखित परीक्षा अप्रैल 2024 से जून 2024 के बीच आयोजित की जाएगी।

RSMSSB Recruitment 2023: क्या होनी चाहिए योग्यता

जो उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से माध्यमिक या इसके सामान परीक्षा पास होनी चाहिए। उम्मीदवारों की हिंदी अच्छी हो और राजस्थान की संस्कृति का से भली भांति परिचित हो। उम्मीदवारों की उम्र की बात करें तो ऐज लिमिट 18 से 40 साल के बीच होना अनिवार्य है।

RSMSSB Recruitment 2023: क्या होगी आवेदन फीस

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी की फीस 600 और एससी/एसटी और अन्य कैटेगरी के लिए 400 तय की गई है। उम्मीदवसर फॉर्म के साथ फीस  ऑनलाइन मोड के माध्यम से ही कर सकते हैं। भर्ती परीक्षा से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट चेक कर सकते हैं। 

Also Read: SBI Clerk Notification 2023: एसबीआई जल्द जारी कर सकता है Clerk भर्ती का नोटिफिकेशन, ये होनी चाहिए योग्यता

Tags:    

Similar News