RSOS Exam 2020: आरएसओएस वार्षिक परीक्षाएं 8 अप्रैल से होंगी शुरू, जानें डेटशीट
RSOS Exam 2020: आरएसओएस बोर्ड की वार्षिक परीक्षाएं 8 अप्रैल 2020 से शुरू होंगी।;
RSOS Exam 2020: राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल (RSOS) 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षाएं 8 अप्रैल से शूरू होंगी और 5 मई तक चलेंगी। आरएसओएस 10वीं की परीक्षा 30 अप्रैल को समाप्त होगी। इस परीक्षा आरएसओएस परीक्षा के रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट education.rajasthan.gov.in पर जाकर डेटशीट चेक या डाउनलोड कर सकते हैं। आरएसओएस रिजल्ट परीक्षा समाप्त होने के 6 सप्ताह के भीतर घोषित किए जाएंगे।
प्रैक्टिकल परीक्षाएं कक्षा 10 और कक्षा 12 दोनों के लिए 9 अप्रैल से शुरू होंगी। कक्षा 12 के लिए गृह विज्ञान, चित्रकला, पर्यावरण विज्ञान और कक्षा 10 के लिए गणित, डाटा एंट्री ऑपरेशन 9 अप्रैल से 13 अप्रैल तक आयोजित होंगी। 12 कंप्यूटर विज्ञान, जीव विज्ञान, भूगोल के पेपर और कक्षा 10 विज्ञान के लिए, 16 अप्रैल से 20 अप्रैल तक प्रैक्टिकल परीक्षा होगी। कक्षा 12 केमिस्ट्री, फिजिक्स, डेटा एंट्री ऑपरेशंस और क्लास 10 होम साइंस के प्रैक्टिकल पेपर 21 अप्रैल से 23 अप्रैल के बीच होंगे।
आरएसओएस वर्ष में दो बार परीक्षाएं आयोजित करता है - एक बार मार्च-मई में और फिर अक्टूबर-नवंबर में। राज्य ओपन स्कूलों के लिए अंतिम वार्षिक परीक्षा 7 नवंबर को 4 दिसंबर तक आयोजित की गई थी। मार्च-मई 2019 की परीक्षा में, पुरुष उम्मीदवारों में अव्वल, त्रिभुवन शर्मा और पराक्रम सिंह शेखावत को एकलव्य पुरस्कार और टॉपर महिला उम्मीदवारों, मुस्कान प्रदीप अग्रवाल और विनस बिश्नोई को मीरा पुरस्कार मिला था।