RTE Haryana Admission 2023: पैरेंट्स हो जाएं तैयार, हरियाणा के प्राइवेट स्कूलों में जल्द शुरू होगा फ्री एडमिशन प्रोसेस

RTE Haryana Admission 2023: हरियाणा प्राइवेट स्कूलों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों के लिए जल्द ही एडमिशन प्रक्रिया शुरू होने वाली है। डिटेल्स नीचे देख सकते हैं।;

Update: 2023-02-10 07:02 GMT

RTE Haryana Admission 2023 Notification: शिक्षा का अधिकार अधिनियम योजना के तहत प्राइवेट स्कूलों में 25 प्रतिशत सीटें समाज के कमजोर वर्ग के लोगों के लिए आरक्षित रहती हैं। RTE योजना के अंतर्गत गरीब परिवार के बच्चों को अच्छी शिक्षा पाने का मौका मिलता है। इस योजना के माध्यम से गरीब परिवार के योग्य बच्चों को जिले के निजी स्कूलों में नर्सरी, एलकेजी और प्रथम कक्षा में एडमिशन दिया जाता है।

प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने आरटीई हरियाणा प्रवेश 2023 पूर्ण कार्यक्रम की घोषणा की है। प्रवेश प्रक्रिया जल्द ही मार्च या अप्रैल 2023 में शुरू हो जाएगी। बता दें कि हरियाणा में निशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 के तहत इस योजना को चलाया जा रहा है।

RTE Haryana Admission 2023 Notification

RTE Haryana Admission 2023 Scheme के तहत हरियाणा सरकार द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है। आवेदन फॉर्म भी जल्द आयोग की आधिकारिक वेबसाइट @harprathmik.gov.in पर उपलब्ध करवाई जाएगी। मालूम हो कि इस योजना के तहत स्टूडेंट्स की किस्मत का फैसला लॉटरी ड्राॅ द्वारा किया जाता है। यह ड्राॅ प्रक्रिया भी जल्द शुरू कर दी जाएगी।

यहां पढ़िये डिटेल्स

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से संबंध रखने वाले उम्मीदवारों के लिए सूचना जारी की गई है। आपको बता दें कि यह योजना सिर्फ नर्सरी से पहली कक्षा के छात्रों के लिए नहीं है, बल्कि 12वीं कक्षा तक के छात्र इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। आयोग द्वारा जल्द ही दूसरी से बारहवीं कक्षा तक के लिए फॉर्म निकाले जाएंगे।

मासिक फीस

कक्षा 2 से 5 तक- 700 रुपये

कक्षा 6 से 8 तक- 900 रुपये

कक्षा 9 से 12 तक- 1100 रुपये

ये होनी चाहिए पात्रता

उम्मीदवार जो हरियाणा राज्य में आरटीई प्रवेश के तहत अपने बच्चों को प्रवेश दिलाना चाहते हैं, उन्हें निम्नलिखित पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा।

  • आय मानदंड: वार्षिक आय 1.80 लाख से रुपये अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • अनुसूचित जाति और विकलांग श्रेणी के आवेदकों को आय प्रमाण पत्र प्रदान करने की आवश्यकता नहीं है।
  • दूरी: छात्र निवासी प्रवेश की तलाश में स्कूल से 0-1 किमी की दूरी के भीतर होना चाहिए।

आयु सीमा

Category 1: आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्र के लिए

Class

Age as on 31 March 2023

Pre-School / Nursery

 3-5 Years

Pre-Primary / KG

 4-6 Years

First Class

 5-7 Years

Category 2: विकलांग वर्ग के छात्रों के लिए

Class

Age as on 31 March 2023

Pre-School / Nursery

 3-9 Years

Pre-Primary / KG

4-9 Years

First Class

 5-9 Years

कैसे करें आवेदन

आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन है। उम्मीदवारों को पहले आरटीई हरियाणा प्रवेश पत्र 2023-24 आवेदन पत्र डाउनलोड करने की आवश्यकता है। इसके बाद आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट लें और उसे पूरी तरह से भरें। साथ ही, एक पासपोर्ट साइज फोटो भी लगाएं और सभी आवश्यक दस्तावेज अटैच करें और इसे उस स्कूल में जमा करें, जिसमें आप अपने बच्चे के लिए प्रवेश की तलाश कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News