Sarkari Naukri 2019 : यहां पर शिक्षकों के लिए सरकारी नौकरी का ऑफर, ऐसे करें आवेदन

Sarkari Naukri 2019: सरकारी स्कूल में शिक्षक नौकरी (Teacher Jobs) पाने की पाने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। बिहार में टीजीटी और पीजीटी के पदों पर भर्ती निकली है। बीएसईबी ने 37335 पदों के लिए नोटफिकेशन जारी किया है।;

Update: 2019-09-11 12:55 GMT

Sarkari Naukri 2019: सरकारी स्कूल में शिक्षक नौकरी (Teacher Jobs) पाने की पाने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने टीजीटी (TGT) और पीजीटी (PGT) के पदों के पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। बीएसईबी (BSEB) द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक टीजीटी और पीजीटी कुल 37,335 खाली पदों को भरा जाएगा। सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बीएसईबी की ऑफिशियल वेबसाइट www.bsebstet2019.in पर जाकर 18 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। बिहार शिक्षक का चयन बिहार राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) 2019 के आधार पर किया जाएगा। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा बोर्ड बिहार राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) और शारीरिक शिक्षा और स्वास्थ्य अनुदेशक परीक्षा 2019 (PEHIE) का आयोजन 7 नवंबर 2019 (गुरुवार) को किया जाएगा। पेपर 1 सुबह 10.00 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और पेपर 1 दोपहर 2.00 बजे से 4.30 बजे तक आयोजित किया जाएगा। उम्मीदवार के लिए पदों की संख्या, पात्रता, चयन प्रक्रिया, आवेदन प्रक्रिया, आवेदन फीस आदि की डिटेल्स नीचे दी गई है।


कुल पदों की संख्या - 37,335

सराकारी नौकरी 2019 (Sarkari Naukri 2019) टीजीटी पदों की विषय वाइज संख्या 

विषय पदों की संख्या

गणित

5054

विज्ञान

5054

अंग्रेजी

5054

सामाजिक विज्ञान

5054

हिंदी

3000

संस्कृत

1054

उर्दू

 1000

सराकारी नौकरी 2019 (Sarkari Naukri 2019) पीजीटी पदों की विषय वाइज संख्या 

विषयपदों की  संख्या

भौतिकी

2384

रसायन विज्ञान

2221

अंग्रेजी

2125

गणित

2104

कंप्यूटर विज्ञान

1673

वनस्पति

835

जूलॉजी 

 723

Sarkari Naukri 2019 BSEB TGT PGT 2019 Recruitment Notification PDF


सराकारी नौकरी 2019 (Sarkari Naukri 2019) बीएसईबी टीजीटी पीजीटी शैक्षणिक योग्यता

बीएसईबी टीजीटी शैक्षणिक योग्यता - उम्मीदवार को इन पदों के लिए किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से संबंधित विषय में ग्रेजुएशन की डीग्री और बीएड होना चाहिए और इसके समकक्ष कोई डिग्री होनी चाहिए।

बीएसईबी पीजीटी शैक्षणिक योग्यता - उम्मीदवार को इन पदों के लिए किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से संबंधित विषय में पोस्टग्रेजुएशन की डीग्री और बीएड होना चाहिए और इसके समकक्ष कोई डिग्री होनी चाहिए।

सरकारी नौकरी 2019 (Sarkari Naukri 2019) टीजीटी पीजीटी के लिए आयु सीमा

सामान्य पुरुष - 21 से 37 वर्ष

सामान्य महिला - 21 से 40 वर्ष

ओबीसी - 21 से 40 वर्ष

एससी / एसटी - 21 से 42 वर्ष

सरकारी नौकरी 2019 (Sarkari Naukri 2019) टीजीटी पीजीटी चयन प्रक्रिया

उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा


सरकारी नौकरी 2019 (Sarkari Naukri 2019) बीएसईबी टीजीटी पीजीटी आवेदन ऐसे करें। 

चरण 1. सबसे पहले उम्मीदवार बीएसईबी एसटीईटी की ऑफिशियल वेबसाइट वेबसाइट bsebstet2019.in पर जाएं।

चरण 2. पहली बार उपयोगकर्ताओं को New रजिस्टर (नया उम्मीदवार) 'पर क्लिक करके और आवश्यक जानकारी प्रदान करके खुद को पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा

चरण 3. इसके बाद उम्मीदवार यूजर आईडी पासवर्ड की से आईडी लॉगिन करें।

चरण 4. इसके बाद उम्मीदवार उम्मीदवार शैक्षिक विवरण पृष्ठ में सभी आवश्यक जानकारी भरे, उसके बाद अपलोड फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें।

चरण 5. इसके बाद उम्मीदवार नेट बैंकिंग,डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन फीस का भुगतान करें।

सरकारी नौकरी 2019 (Sarkari Naukri 2019) बीएसईबी टीजीटी 2019 आवेदन फीस:

वर्ग फीस

सामान्य, ईडब्ल्यूएस, बीसी और ईबीसी  

500
एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी 300

सरकारी नौकरी 2019 (Sarkari Naukri 2019) बीएसईबी टीजीटी पीजीटी 2019 आवेदन फीस:

वर्ग 

फीस

सामान्य, ईडब्ल्यूएस, बीसी और ईबीसी 

800

एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी 

500


सराकारी नौकरी 2019 (Sarkari Naukri 2019) टीजीटी पीजीटी 2019 महत्वपूर्ण तिथि

कार्यक्रमतारीख 
आवेदन शुरू होने की तारीख9 सितंबर 2019
आवेदन की अंतिम तारीख18 सितंबर 2019 
परीक्षा तारीख7 नवंबर 2019 


और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News