Sarkari Naukri 2022: 5000 से अधिक पदों पर निकली सरकारी नौकरियां, आवेदन के लिए केवल 2 दिन बचे

Sarkari Naukri 2022, FCI Recruitment: FCI ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मंगाए हैं। इसके तहत कुल 5043 पद भरे जाएंगे। ध्यान दें पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 5 अक्टूबर है।;

Update: 2022-10-04 08:49 GMT

Sarkari Naukri 2022, FCI Recruitment 2022: सरकारी नौकरी करने की चाहत किसकी नहीं होती। अधिकतर लोग सरकारी नौकरी पाने के लिए कही न कही हाथ-पैर मारते रहते है, पर खास जानकारी न होने के कारण अच्छी खासी अपॉचुनिटी हाथों से निकल जाती है। पर यहां युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का एक सुनहरा मौका है। बता दें कि भारतीय खाद्य निगम, FCI ने अपने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन मंगाए हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 5043 रिक्त पदों को भरा जाएगा। उम्मीदवार, ध्यान दें कि इन पदों पर आवेदन करने के लिए केवल 2 दिन श्रेठ बच गए है। इस भर्ती की अंतिम तिथि 5 अक्टूबर है। उम्मीदवारों के पास आवेदन के लिए 2 दिन से भी कम समय बचा हुआ है। इसके बाद कोई भी उम्मीदवार इसमे भर्ती नहीं कर पाएगा। इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी जल्द से जल्द आयोग की आधिकारिक वेबसाइट fci.gov.in पर जाकर अपना आवेदन सबमिट करवा सकते है।

बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से असिस्टेंट ग्रेड 3, जूनियर इंजीनियर, टाइपिस्ट एवं स्टेनोग्राफर ग्रेड 2 के पदों को भरा जाना हैं। इससे संबंधित योग्यता, आयु सीमा एवं चयन प्रक्रिया की जानकारी नीचे दी गई है।

Sarkari Naukri 2022, FCI Recruitment 2022: कौन कर सकता है आवेदन

आयोग ने उपरोक्त पदों के लिए विभिन्न विषयों में ग्रेजुएशन की डिग्री शैक्षिक योग्यता के रूप में मांगी है। साथ ही कुछ कार्य अनुभव (Work Experience) भी अनिवार्य है। जिसकी डिटेल उम्मीदवार भर्ती के नोटिफिकेशन से देख सकते हैं। आयोग द्वारा जारी की गई ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखने के लिए उम्मीदवार इस लिंक FCI Category 3 Recruitment 2022 Notification PDF पर जा सकते हैं।

Sarkari Naukri 2022, FCI Recruitment 2022: आयु सीमा

जूनियर इंजीनियर पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु 21 से 28 के बीच में होनी चाहिए, स्टेनो ग्रेड 2 के लिए उम्मीदवारों की 21 से 25 वर्ष के बीच में होनी चाहिए, वहीं असिस्टेंट ग्रेड 3 पदों के लिए यह 21-27 वर्ष के उम्मीदवार आवेदन कर सकते है।

Sarkari Naukri 2022, FCI Recruitment 2022: चयन प्रक्रिया

पदों पर चयन के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट, दस्तावेज़ सत्यापन एवं मेडिकल टेस्ट से गुजरना होगा। इसके बाद ही उम्मीदवारों का सिलेक्शन किया जाएगा।

Tags:    

Similar News