UPSSSC PET 2022 : यूपी पीईटी एग्जाम में शामिल होने से पहले जरूर देख लें अहम गाइडलाइन

यूपी पीईटी की परीक्षा 15 और 16 अक्टूबर, 2022 को होने जा रही है। दो शिप्ट में पेपर होगा। पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। इस परीक्षा में करीब 37 लाख कैंडिडेट्स शामिल होने जा रहे हैं।;

Update: 2022-10-15 05:58 GMT

UPSSSC PET 2022 : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) 15 अक्टूबर, 2022 यानी आज से प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (UP PET 2022) का आयोजन करने जा रहा है। 15 और 16 अक्टूबर, 2022 को यह परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस एग्जाम के तहत यूपी सरकार में ग्रुप सी की भर्तियों के लिए पात्रता दी जाएगी। आयोग यह परीक्षा प्रदेशभर में बनाए गए केंद्रों पर आयोजित करेगा। एग्जाम से पहले आयोग ने उम्मीदवारों के लिए अहम गाइडलाइन भी जारी की गई है। अगर आप भी यूपी पीईटी एग्जाम में शामिल होने जा रहे हैं तो इन गाइडलाइंस को जरूर जान लें..

उम्मीदवारो के लिए बस सर्विस

15 और 16 अक्टूबर का होने जा रही यूपी पीईटी की परीक्षा में करीब 37 लाख उम्मीदवार शामिल होने वाले है। कैंडिडेट्स की इतनी बड़ी संख्या को देखते हुए कई व्यवस्थाएं भी की गई हैं। उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन विभाग की तरफ से छात्रों को एग्जाम सेंटर तक पहुंचने के लिए 600 बसों का संचालन किया गया है। यह बसे निशुल्क है।

एग्जाम सेंटर जाने से पहले पढ़ लें ये नियम

• परीक्षा शुरू होने के समय से आधे घंटे पहले उम्मीदवार केंद्र पर पहुंच जाएं। अगर देरी से एग्जाम सेंटर पहुंचते हैं तो अंदर जाने नहीं दिया जाएगा।

• परीक्षा केंद्र जाने से पहले यह जांच कर ले कि आपके पा4स एडमिट कार्ड है। बिना प्रवेश पत्र एग्जाम हॉल में एंट्री नहीं मिलेगी।

• एडमिट कार्ड के साथ उम्मीदवार अपनी एक आईडी भी पास रखें।

• एग्जाम हॉल के अंदर टैबलेट, मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, इयरफोन, ब्लूटूथ डिवाइस, डिजिटल घड़ियां या फिर किसी भी तरह की किताब-कॉपी लेकर न सख्त मना है। ऐसे सामान पाए जाने पर आपके ऊपर कड़ी कार्यवाही की जा सकती है।

• परीक्षा देने के दौरान आस-पास बैठे कैंडिडेट से न ही बात करें और ना ही तो किसी भी तरह की ताक-झांक करने की कोशिश करें।

• परीक्षा केंद्र पर कोरोना को लेकर जारी की गई गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य है। इसलिए मास्क लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करें।

• एग्जाम समाप्त होने के बाद परीक्षण के आदेश के बाद ही अपनी सीट को छोड़ें और कक्षा से बाहर निकले।

Tags:    

Similar News