SBI PO Recruitment 2022: एसबीआई पीओ के 1673 पदों पर आवेदन की कल आखिरी तारिख, इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत
SBI PO Recruitment 2022 स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) की ओर से निकाली गई पीओ के पद पर आवेदन करने की कल आखिरी तारीख है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है। उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ लें, उसके बाद ही आवेदन करें।;
SBI PO Recruitment 2022: सरकारी नौकरी का सपना देख रहे उम्मीदवारों को सूचित कर दें कि एसबीआई पीओ के पदों पर आवेदन करने का कल अंतिम मौका है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) कल यानी 11 अक्टूबर, 2022 को प्रोबेशनरी ऑफिसर के पदों पर आवेदन का अंतिम मौका दे रही है। अब ऐसे में, जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक इस पद के लिए अप्लाई नहीं किया है, वे आज और कल में एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in के माध्यम से अपना ऑनलाइन आवेदन सबमिट कर सकते हैं। कैंडिडेट्स इस बात का ध्यान दें कि लास्ट डेट बीतने के बाद किसी का भी एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा।
इन तिथियों का रखें विशेष ध्यान
ऑनलाइन आवेदन की शुरुआती प्रक्रिया- 22 सितंबर 2022
ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख- 11 अक्टूबर 2022
एसबीआई पीओ के पदों पर आवेदन करने के लिए इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत
कैंडिडेट्स की हाल की पासपोर्ट साइज की तस्वीर
कैंडिडेट्स की हस्ताक्षर
पिछले 10 वर्षों के अनुभव का संक्षिप्त विवरण (पीडीएफ में)
आईडी प्रूफ (पीडीएफ में)
जन्मतिथि का प्रमाण पत्र (पीडीएफ)
ईडब्ल्यूएस- जाति प्रमाण पत्र (एससी / एसटी / ओबीसी / पीडब्ल्यूडी (यदि लागू हो तो)
कैंडिडेट्स ध्यान दें कि, आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, सभी दस्तावेज पीडीएफ फॉर्म में होने चाहिए। पेज का साइज ए 4 होना चाहिए और फ़ाइल का आकार 500 केबी से अधिक नहीं होना चाहिए। हर एक दस्तावेजों को अपलोड करने के लिए अलग-अलग लिंक दिए गए है। उम्मीदवार संबंधित लिंक "अपलोड" पर क्लिक करें। इसके बाद उम्मीदवारों को जेपीजी या जेईपीजी, पीडीएफ फ़ाइल का चयन करना होगा। अभ्यर्थी अपना पंजीकरण प्रक्रिया पूरी कर लें। प्रारंभिक परीक्षा 17, 18, 19 और 20 दिसंबर 2022 को आयोजित की जाएगी। एसबीआई पीओ प्रारंभिक परीक्षा क्लियर करने वाले छात्रों को एसबीआई पीओ मेंस परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।
ये होनी चाहिए उम्र
इस पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का सबसे पहले ग्रेजुएट होना जरूरी है। वहीं इस पोस्ट पर अप्लाई करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 21 से 30 साल के बीच में होनी चाहिए।