जेईई की परीक्षा में भी सोशल डिस्टेंसिंग, दो मीटर की दूरी पर बैठेंगे छात्र

ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेईई) में इस बार कुछ जरूरी बदलाव किए जा सकते हैं।अब तक जेईई मेन में एक दिन में दो शिफ्ट्स में परीक्षा ली जाती थी। लेकिन इस बार शिफ्ट्स बढ़ सकते हैं। दरअसल, कोरोना वायरस से सुरक्षा के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स के बीच जरूरी दूरी मेंटेन करने की जरूरत है। ऐसे में एक शिफ्ट में एक एग्जाम सेंटर में पहले की तुलना में कम ही स्टूडेंट्स बैठ पाएंगे।;

Update: 2020-05-09 04:44 GMT

ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेईई) में इस बार कुछ जरूरी बदलाव किए जा सकते हैं। कोरोना वायरस के मद्देनजर राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) इसकी तैयारी कर रहा है। स्टूडेंट्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस बदलाव की योजना बन रही है। देश के हजारों इंजीनियरिंग संस्थानों में इंजीनियरिंग के यूजी कोर्सेज में एडमिशन के लिए होने वाली ये प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन मोड पर होती है।

इसमें हर साल लाखों उम्मीदवार शामिल होते हैं। इस बार भी 18 जुलाई से लेकर 23 जुलाई तक अलग-अलग शिफ्ट्स में ये परीक्षा होगी। अब तक जेईई मेन में एक दिन में दो शिफ्ट्स में परीक्षा ली जाती थी। लेकिन इस बार शिफ्ट्स बढ़ सकते हैं। दरअसल, कोरोना वायरस से सुरक्षा के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स के बीच जरूरी दूरी मेंटेन करने की जरूरत है। ऐसे में एक शिफ्ट में एक एग्जाम सेंटर में पहले की तुलना में कम ही स्टूडेंट्स बैठ पाएंगे। शिफ्ट्स बढ़ाने के साथ-साथ एनटीए करीब 200 एग्जाम सेंटर्स भी बढ़ाने की तैयारी कर रहा है।

परीक्षा केंद्रों की संख्या में होगी वृद्धि

राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) की बैठक व्यवस्था में भी बदलाव की तैयारी है। एनटीए इस बार नीट की परीक्षा में स्टूडेंट्स की सीटिंग अरेंजमेंट में बदलाव करने जा रहा है। परीक्षा के दौरान दो स्टूडेंट्स के बीच कम से कम 2 मीटर की दूरी रखी जाएगी। पहले ये दूरी करीब एक मीटर या थोड़ी कम ही होती थी। छात्रों के बीच की दूरी बढ़ेगी, तो इसका मतलब एक क्लास में पहले की तुलना में आधे स्टूडेंट्स बैठेंगे।

लिहाजा एनटीए को नीट के लिए एग्जाम सेंटर्स भी दोगुने करने होंगे। सामान्य हालात में जहां एनटीए करीब 3000 सेंटर्स पर एग्जाम कराता था। अब देशभर में नीट के लिए करीब 6 हजार सेंटर्स की व्यवस्था करनी होगी। नीट पेन-पेपर यानी ऑफलाइन मोड पर लिया जाता है। इस बार ये परीक्षा 26 जुलाई 2020 को होने जा रही है।

ऑनलाइन होगा एलसैट

एलसैट इंडिया 2009 में अपनी शुरुआत के समय से अब तक पेपर-पेंसिल मोड में होता रहा है। यह भारत का पहला और एकमात्र लॉ एंट्रेंस एग्जाम होगा जो पूरी तरह ऑनलाइन होगा। कोविड-19 महामारी को देखते हुए इसे ऑनलाइन करने का फैसला लिया गया है। इससे छात्रों को आसानी होगी। वे अपने स्वास्थ्य और सुरक्षा की चिंता किए बगैर अपने घर से टेस्ट दे सकेंगे।

देश के लॉ स्कूलों में दाखिला लेने की चाहत रखने वाले कैंडिडेट्स 14 जून से एलसैट-इंडिया ऑनलाइन दे सकेंगे। इस टेस्ट का आयोजन आर्टिफिशल इंटेलिजेंस पर आधारित सॉफ्टवेयर की मदद से होगा। इसकी मदद से परीक्षार्थी सुरक्षित तरीके से परीक्षा दे सकेंगे। गौरतलब है कि एलसैट-इंडिया एक स्टैंडर्ड टेस्ट है। इसके आधार पर देश के कई लॉ कॉलेजों में दाखिला होता है।

टीवी के जरिए कक्षाएं लेगा केंद्रीय विद्यालय

केंद्रीय विद्यालयों के छात्रों के लिए केंद्रीय विद्यालय संगठन लाइव कक्षाएं शुरू कर रहा है। ये कक्षाएं टीवी पर लाइव प्रोग्राम के जरिए ली जाएंगी। इसके लिए केवीएस ने राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी संस्थान के साथ मिलकर 17 मई तक का पूरा शेड्यूल भी जारी कर दिया है। कोई भी छात्र इन कक्षाओं का फायदा उठा सकता है। ये लाइव क्लास / प्रोग्राम आपको स्वयं प्रभा चैनल पर देख पाएंगे। इसमें सेकंडरी और सीनियर सेकंडरी क्लासेस के सब्जेक्ट्स व टॉपिक्स की पढ़ाई कराई जाएगी।

लाइव टीवी प्रोग्राम शेड्यूल में बताया गया है कि किस टॉपिक पर / सब्जेक्ट की पढ़ाई कब कराई जाएगी। 7 मई से लेकर 17 मई तक का पूरा शेड्यूल वेबसाइट पर दिया गया है। इसे देखकर छात्र अपनी तैयारी कर सकते हैं। केंद्रीय विद्यालय संगठन ने अपने कुछ चुनिंदा शिक्षकों को स्वयंप्रभा पोर्टल पर संचालित पाठ्यक्रमों हेतु लाइव सत्रों के लिए नामित किया है, ताकि वे स्काइप और लाइव वेब-चैट के माध्यम से विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं और शंकाओं का समाधान कर सकें। नामित शिक्षकों का ब्यौरा समस्त क्षेत्रीय कार्यालयों के साथ साझा किया गया है।

Tags:    

Similar News