SSB ने शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड किए जारी, यहां से करें डाउनलोड
SSB Admit Card 2018: सशस्त्र सीमा बल (Sashastra Seema Bal) यानी एसएसबी (SSB) ने सब इंस्पेक्टर, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर और हेड कांस्टेबल पदों के लिए होने वाले शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency Test) यानी पीईटी (PET) के ऐडमिट कार्ड वेबसाइट applyssb.com पर जारी कर दिए है।;
SSB Admit Card 2018:
सशस्त्र सीमा बल (Sashastra Seema Bal) यानी एसएसबी (SSB) ने सब इंस्पेक्टर (sub Inspector), असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (Assistant sub inspector) और हेड कांस्टेबल (head constable) पदों के लिए होने वाले शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency Test) यानी पीईटी (PET) के ऐडमिट कार्ड वेबसाइट applyssb.com पर जारी कर दिए है। इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी वेबसाइट applyssb.com पर जाकर अपना एसएसबी एडमिट कार्ड 2018 (SSB Admit Card 2018) डाउनलोड कर सकते हैं।
सब इंस्पेक्टर, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर और हेड कांस्टेबल पदों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा और शारीरिक मानक परीक्षण जनवरी 2019 में आयोजित किया जाएगा। यह परीक्षा सब इंस्पेक्टर, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर और हेड कांस्टेबल के कुल 181 पदों पर होनी है।
एसएसबी एडमिट कार्ड 2018 (SSB Admit Card 2018) ऐसे करें डाउनलोड
चरण 1. एसएसबी एडमिट कार्ड 2018 (SSB Admit Card 2018) के लिए उम्मीदवार सबसे पहले एसएसबी ऑफिशियल वेबसाइट applyssb.com पर क्लिक करें।
चरण 2. एसएसबी एडमिट कार्ड 2018 (SSB Admit Card 2018) के लिए इसके बाद Website के होम पेज पर Admit Card for Physical Test लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3. एसएसबी एडमिट कार्ड 2018 (SSB Admit Card 2018) के लिए इसके बादमांगी हुई जानकारी दर्ज कर संबिट करें।
चरण 4. एसएसबी एडमिट कार्ड 2018 (SSB Admit Card 2018) के लिए इसके बाद अंतिम चरण में स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड खुल जाएगा। उसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें।
शारीरिक मानक परीक्षण (Physical standard test) योग्यता
शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency Test) में पुरुष उम्मीदवार को 3.2 किलोमीटर की रेस करनी होगी, जिसके लिए उम्मीदवार को 14 मिनट में का समय मलेगा और महिला उम्मीदवार को 1.6 किलोमीटर की रेस करनी होगी।
महिला उम्मीदवार को इसके लिए 8.30 मिनट का समय मिलेगा। शारीरिक दक्षता परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक मानक परीक्षण और दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App