SSC CGL Exam 2023: सीजीएल परीक्षा का इंतजार खत्म, इस दिन करें अप्लाई

सीजीएल परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक बेहद खास खबर सामने आई है। कर्मचारी चयन आयोग ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर भर्ती की सूचना दी है। पढ़िये डिटेल्स...;

Update: 2023-03-14 08:35 GMT

SSC CGL Exam 2023:  एसएससी सीजीएल परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक बेहद खास खबर सामने आई है। SSC ने एक नोटिफिकेशन जारी कर भर्ती की सूचना दी है। CGL Exam 2023 भर्ती आवेदन के लिए अधिसूचना 1 अप्रैल 2023 को जारी की जाएगी। इसके साथ ही, 1 अप्रैल से ही भर्ती प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस दौरान, इस भर्ती प्रक्रिया उम्मीदवारों के लिए 1 मई 2023 की अंतिम तिथि तय की गई है। उम्मीदवारों को जारी ऑफिशियल वेबसाइट को लॉगइन कर पंजीकरण करना होगा, उसके बाद उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीजीएल परीक्षा पहले चरण टियर 1 का आयोजन जून या फिर जुलाई में हो सकता है।

मंत्रालयों और विभागों में हजारों नौकरियां

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बता दें कि केंद्र सरकार के मंत्रालयों, विभागों, संगठनों और निकायों में स्नातक पास योग्य उम्मीदवारों के लिए हर साल एसएससी द्वारा सीधी भर्ती का आयोजन करती है। इन सभी पदों के लिए विभागों में हजारों खाली पदों पर लगातार भर्तियां की जा रही हैं। भर्ती के लिए आयोग ने 13 मार्च को अपनी आधिकारिक वेबसाइट को अपडेट की है। दरअसल, पिछले साल यानी 2022 में 37 हजार रिक्तियों पर भर्ती की घोषणा की थी, इस भर्ती प्रक्रिया का दूसरा चरण टियर 2 चल रहा है। इसके साथ ही, विभाग ने 2021 में 7686 खाली पदों पर भर्तियां निकाली थीं।

परीक्षा के लिए योग्य उम्मीदवार

एसएससी सीजीएल परीक्षा के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को किसी भी यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय से स्नातक पास हो। इसके साथ ही उम्मीदवारों की आयु 21 से 27 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है। वहीं, इस भर्ती के लिए आरक्षित वर्गों के लिए आयु सीमा में कुछ छूट भी दी जाएगी।

Tags:    

Similar News