SSC GD Constable Result 2018: एसएससी जीडी कांस्टेबल 2018अतिरिक्त रिजल्ट घोषित, ये रहा डायरेक्ट लिंक

SSC GD Constable Result 2018: एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2018 का अतिरिक्त रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर घोषित कर दिया गया है।;

Update: 2020-03-05 10:39 GMT

SSC GD Constable Result 2018: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने सीएपीएफ, एनआईए, एसएसएफ में जीडी कांस्टेबल और असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) भर्ती परीक्षा 2018 भर्ती के लिए मेडिकल परीक्षा अतिरिक्त रिजल्ट घोषित कर दिया है। इससे पहले मेडिकल परीक्षण परीक्षा में बैठने के लिए 1,50,548 योग्य उम्मीदवारों को चयनित किया था और अब 1678 और उम्मीदवार को शॉर्टलिस्ट किया है, जिसमें 325 महिला और 1353 पुरुष उम्मीदवार हैं। परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर एसएससी जीडी कांस्टेबल 2018 संशोधित रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

एसएससी द्वारा 31 दिसंबर को जीडी कांस्टेबल सीबीटी परीक्षा का संशोधित रिजल्ट घोषित किया गया था। जिसमें पीईटी और पीएसटी के लिए कुल 19734 उम्मीदवारों (महिला -8588 और पुरुष -11146) को शॉर्टलिस्ट किया गया था। 19,734 में से 2402 उम्मीदवारों ने पीईटी और पीएसटी परीक्षा पास की है।


एसएससी जीडी कांस्टेबल 2018 अतिरिक्त रिजल्ट चेक करने के डारेक्ट लिंक 

एसएससी जीडी कांस्टेबल 2018 अतिरिक्त रिजल्ट (महिला)

एसएससी जीडी कांस्टेबल 2018 अतिरिक्त रिजल्ट (पुरुष)

एसएससी द्वारा संशोधित रिजल्ट के अनुसार 1678 और उम्मीदवारों को मेडिकल परीक्षआ के लिए पास किया गया है। अब चयनित उम्मीदवारों की कुल संख्या 1,52,226 हो गई हैं। इनमें 20750 महिला उम्मीदवार और 131476 पुरुष उम्मीदवार हैं। अतिरिक्त रिजल्ट के मेडिकल परीक्षा के लिए कट ऑफ भी संशोधित की गई है।

आपको बतादें कि जीडी कांस्टेबल के पदों के लिए 54,953 पदों के लिए एसएससी ने साल 2018 में नोटिफिकेशन जारी किया था, लेकिन नवंबर 2019 में पदों की संख्या को बढ़ाकर 60,210 कर दिया गया। एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2018 लिखित परीक्षा में 19,734 और उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में पास घोषित किया गया है। पास घोषित किए गए 19,734 उम्मीदवारों में से 11,146 पुरुष उम्मीदवार हैं और 8,588 महिला उम्मीदवार हैं।

Tags:    

Similar News