SSC GD Constable PET PST 2019 : पीईटी और पीएसटी की तारीखों की हुई घोषणा, जल्द जारी होंगे एडमिट कार्ड

SSC GD Constable PET PST 2019: एसएससी जीडी कांस्टेबल शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और शारीरिक मानक परीक्षण 2019 की तारीखों की घोषणा कर दी गई है।;

Update: 2019-07-11 10:13 GMT

SSC GD Constable PET PST 2019: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी जीडी कांस्टेबल शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और शारीरिक मानक परीक्षण 2019 () SSC GD Constable PET PST 2019की तारीखों की घोषणा कर दी है। एसएससी जीडी कांस्टेबल (SSC GD Constable) परीक्षा में सफल आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर एसएससी पीईटी पीएसटी 2019 (SSC GD Constable PET PST 2019 Dates) तारीख चेक कर सकते हैं। एसएससी द्वारा जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक एसएससी जीडी कांस्टेबल की पीईटी और पीएसटी (SSC GD Constable PET PST 2019) परीक्षा 1 अगस्त 2019 से शुरू होंगी।

एसएससी जीडी कांस्टेबल के उम्मीदवार आयोग के संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय में अपनी डेटा और रिजल्ट के संबंधी गड़बड़ी की शिकायात 31 जुलाई 2019 तक दर्ज कर सकते हैं। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) जल्द ही अपनी ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर अगले चरण (एसएससी जीडी कांस्टेबल पीईटी और पीएसटी) के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा।


एसएससी जीडी कांस्टेबल पीईटी और पीएसटी के एडमिट कार्ड जारी होने के बाद एसएससी जीडी कांस्टेबल सीबीटी परीक्षा में सफल उम्मीदवार एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे।

आपको बता दें कि कर्मचारी चयन आयोग ने 20 जून 2019 को एसएससी जीडी कांस्टेबल पीईटी और पीएसटी परीक्षा के लिए 5 लाख 34 हजार 52 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया था, जिसमें से 4,65,632 पुरुष उम्मीदवार हैं और 68,420 महिला उम्मीदवार हैं।


एसएससी जीडी कांस्टेबल पीईटी और पीएसटी परीक्षा के लिए एक पद पर 10 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया है। सएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा 2019 देश भर में 11 फरवरी 2019 से 11 मार्च 2019 तक आयोजित की गई थी। नोडल सीएपीएफ द्वारा एसएससी जीडी कांस्टेबल परीतक्षा में सफल उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड नोडल सीएपीएफ द्वारा किए जाएंगे।

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती में उम्मीदवार का अंतिम चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT), शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), शारीरिक मानक परीक्षण (PST) और मेडिकल परीक्षण (DME) के आधार पर होगा। एसएससी जीडी कांस्टेबल लिखित परीक्षा एसएससी ने आयोजित कराई थी, लेकन शारीरिक दक्षता परीक्षा सीआरपीएफ द्वारा आयोजित की जाएगी।

यूपीएससी जीडी कांस्टेबल पीईटी 

Category

Time

Distance

male

24 minutes

5 KM

Female

8.5 minutes

16000 M

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News