SSC JHT 2018 Final Answer Key : एसएससी जेएचटी 2018 की फाइनल आंसर की हुई जारी, ऐसे करें डाउनलोड

SSC JHT 2018 Final Answer Key : स्टॉफ सलेक्शन कमीशन (SSC) ने जूनियर हिंदी अनुवादक (JHT) 2018 परीक्षा की फाइनल (संशोधित) आंसर की जारी कर दी है।;

Update: 2019-06-06 08:27 GMT

SSC JHT 2018 Final Answer Key : स्टॉफ सलेक्शन कमीशन (SSC) ने जूनियर हिंदी अनुवादक (JHT) 2018 परीक्षा की फाइनल (संशोधित) आंसर की जारी कर दी है। जूनियर हिंदी अनुवादक (JHT), वरिष्ठ हिंदी अनुवादक (SHT) और हिंदी प्रध्यापक परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार एएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर एसएससी फाइनल आंसर की 2019 डाउनलोड कर सकते हैं।

स्टॉफ सलेक्शन कमीशन ने जूनियर हिंदी अनुवादक (JHT), वरिष्ठ हिंदी अनुवादक (SHT) और हिंदी प्रध्यापक के दूसरा पेपर का आयोजन 26 मई को विभिन्न केंद्रों पर किया था। एसएससी ने फाइनल आंसर की के साथ साथ रेसपॉन्स शीट भी जारी की है।

आपको बता दें कि जूनियर हिंदी अनुवादक (JHT), वरिष्ठ हिंदी अनुवादक (SHT) और हिंदी प्रध्यापक परीक्षा (टियर -1) 2018 का रिजल्ट 22 मार्च को घोषित किया गया था। 26 अप्रैल, 2019 को 68 उम्मीदवारों का अतिरिक्त रिजल्ट घोषित किया गया था। इस परीक्षा में कुल 15 हजार 573 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे, जिनमें से 2 हजार 41 उम्मीदवार दूसरे पेपर के लिए पास हुए थे।

एसएससी जेएचटी फाइनल आंसर की 2018 (SSC JHT Final Answer Key 2018) ऐसे करें डाउनलोड -

स्टेप 1. उम्मीदवार सबसे पहले एसएससी वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।

स्टेप 2. वेबसाइट के होमपेज पर दिए Final Answer Keys लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3. एक पीडीएफ खुलेगा पीडीएफ खुलेगा, उसमें Final Answer Key – JHT Examination, 2018 लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 4. इसके बाद उम्मीदवार अपना यूजर आईडी और पासवर्ड लॉगइन करें।

स्टेप 5. अंत में फाइनल आंसर की स्क्रीन पर खुल जाएगी, उसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News