SSC JHT Exam 2020: एसएससी जेएचटी परीक्षा की फाइनल वैकेंसी लिस्ट हुई जारी, यहां से करें चेक
SSC JHT Exam 2020: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर और सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर परीक्षा, 2020 के लिए फाइनल वैकेंसियों की लिस्ट जारी कर दी है।;
SSC JHT Exam 2020: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर और सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर परीक्षा, 2020 के लिए फाइनल वैकेंसियों की लिस्ट जारी कर दी है। पिछले सप्ताह जारी नई सूची के अनुसार वैकेंसियों की कुल संख्या 182 है। 29 जून 2020 को जब आयोग ने परीक्षा की घोषणा की थी, तो उसने 283 वैकेंसियों को अस्थायी रूप से अधिसूचित किया था।
ताजा सूची में सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर के लिए कोई पद नहीं है। परीक्षा नोटिस में 8 खाली को अधिसूचित किया गया था। आयोग ने जूनियर कनिष्ठ अनुवाद अधिकारी, कनिष्ठ अनुवादक और कनिष्ठ हिंदी अनुवादक पदों की कुल रिक्तियों की घोषणा की है।
राजभाषा विभाग (एमएचए), राजभाषा विभाग, रेल मंत्रालय, केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण, केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (राजस्व विभाग) रक्षा लेखा महानियंत्रक, वैमानिकी गुणवत्ता आश्वासन महानिदेशालय (रक्षा मंत्रालय), भारत मौसम विज्ञान विभाग (मौसम विज्ञान के महानिदेशक, भारतीय तटरक्षक बल, खान मंत्रालय, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग और जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग में वैकेंसियां उपलब्ध हैं।
एसएससी विभिन्न मंत्रालयों/विभागों/संगठनों के लिए जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर और सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर परीक्षा के समूह 'बी' अराजपत्रित पदों का चयन करने के लिए हर साल प्रतियोगी परीक्षा आयोजित करता है।