SSC SI Result 2020: एसएससी एसआई पेपर 1 परीक्षा का रिजल्ट आज होगा घोषित, ऐसे कर पाएंगे चेक
SSC SI Result 2020: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) आज, यानी 26 फरवरी को पेप एसएससी एसआई 2020 पेपर 1 का घोषित करने की लिए पूरी तरह तैयार है।;
SSC SI Result 2020: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) आज, यानी 26 फरवरी को पेप एसएससी एसआई 2020 पेपर 1 का घोषित करने की लिए पूरी तरह तैयार है। रिजल्ट घोषित होने के बाद एसएससी एसआई पेपर 1 परीक्षा के लिए उपस्थित हुए सभी उम्मीदवार एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर आपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे।
आयोग ने 23 नवंबर से 25 नवंबर तक केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) में दिल्ली पुलिस, उप-निरीक्षक (GD) में उप-निरीक्षक (SI) की भर्ती परीक्षा आयोजित थी। इसके अलावा सभी उम्मीदवार जो SSC SI 2020 पेपर 1 को सफलतापूर्वक क्लियर करेंगे, वे फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) / फिजिकल एंड्योरेंस टेस्ट (PET) के लिए उपस्थित होंगे।
एसएससी एसआई 2020 पेपर I रिजल्ट: ऐसे कर पाएंगे चेक
चरण 1. एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं
चरण 2. होमपेज पर, उस लिंक को खोजें जो 'SSC SI 2020 Paper I Result' लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3. अपना एसएससी एसआई 2020 रोल नंबर / पंजीकरण संख्या और अन्य विवरण दर्ज करें।
चरण 4. सबमिट पर क्लिक करें।
चरण 5. पेपर I के लिए आपका एसएससी एसआई रिजल्ट 2020 प्रदर्शित किया जाएगा।
चरण 6. इसे डाउनलोड करें और भविष्य में उपयोग के लिए इसका प्रिंट आउट लें।
रिपोर्टों के अनुसार एसएससी एसआई भर्ती 2020 परीक्षा का आयोजन दिल्ली पुलिस में उप-निरीक्षक (SI), केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) में उप-निरीक्षक (GD) के लिए 1564 खाली पदों को भरने के लिए किया जा रहा है।