JEE Mains April 2023 Session: 75 फीसदी से कम अंक वाले छात्र भी कर सकेंगे आवेदन, जानें लास्ट डेट
छात्रों के लिए एक सुनहरा मौका सामने आया है। अब 75 फीसद अंक लाने वाले छात्र भी जईई मेन प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।;
JEE Mains April 2023 Session: जेईई मेन प्रवेश परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया अब अंतिम चरण में है। अप्रैल सत्र की परीक्षा के लिए 9 मार्च की देर रात तक दो लाख से अधिक आवेदन आ चुके हैं। ये ऐसे छात्र हैं, जिन्होंने जनवरी में होने वाली जेईई मेन परीक्षा नहीं दी और अप्रैल सत्र की परीक्षा के लिए अप्लाई कर रहे हैं।
यूनिक कैंडिडेट्स की संख्या में बढ़ोत्तरी
इस साल 2023 में यूनिक कैंडिडेट्स की संख्या में काफी बढ़ोत्तरी होने का अनुमान है। इस दौरान यूनिक कैंडिडेट्स की संख्या 11 लाख से अधिक होने का अनुमान लगाया जा रहा है। छात्रों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 मार्च है। हालांकि, इच्छुक छात्रों के लिए प्रवेश परीक्षा के रजिस्ट्रेशन के लिए दो ही दिन बचे हैं।
75 फीसदी से कम अंक वाले भी कर सकेंगे आवेदन
इस संबंध में इंजीनियरिंग करिअर काउंसलर और एजुकेशन एक्सपर्ट अमित आहूजा ने कहा कि अगर छात्र के पास 12वीं बोर्ड में 75 फीसदी अंक नहीं मिले हैं, वो भी जेईई मेन परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह कोई बोर्ड सिर्फ परीक्षा देने के लिए नहीं है। जेईई मेन परीक्षा देने के लिए छात्र को सिर्फ 12वीं पास होना चाहिए। साथ ही, कहा कि कई ऐसे संस्थान हैं, जो इस प्रवेश परीक्षा के लिए छात्र को 12वीं में 75 फीसदी मार्क्स अनिवार्य करते हैं और बिना 75 फीसदी वाले छात्र का आवेदन फॉर्म सबमिट नहीं किया जाता है। इसके चलते छात्रों का सपना अधूरा रह जाता है। लेकिन, अब 75 फीसद से कम अंक लाने वाले भी आवेदन करके अपना सपना पूरा कर सकते हैं।
आवेदन कैसे करें
जेईई मेन के आधार पर मिलने वाले मिलने वाले प्रवेश में अलग-अलग जगहों को चयनित किया गया है, जैसे- ट्रिपल आईटी दिल्ली, निरमा अहमदाबाद, बैंगलुरु, हैदराबाद, एमआईटी पुणे के साथ ही कई बड़े संस्थान शामिल हैं। वहीं, जेईई एडवांस्ड के लिए राजीव गांधी पेट्रोलियम, विशाखापट्टनम, आईआईपी विशाखापट्टनम आदि कई बड़े प्रवेश संस्थान शामिल हैं। इन सभी संस्थाओं के लिए छात्र को अलग से अप्लाई करना होगा और इसकी अप्लाई प्रक्रिया मई और जून में प्रारंभ होगी।