Success Story: यूपीएससी परीक्षा के लिए टाइम मैनेजमेंट है आवश्यक, IAS यशिनी ने दी ये जरूरी सलाह
Success Story: आईएएस यशिनी नागराजन जो यूपीएससी की टॉपर हैं, वह कहती हैं कि यूपीएससी परीक्षा में सफल होने के लिए किसी भी विद्यार्थी के लिए समय प्रबंधन बहुत ही जरूरी है। समय का सही प्रयोग करके यूपीएससी परीक्षा में सफलता प्राप्त की जा सकती है।;
Success Story: आज हम आपको बताएंगे IAS यशिनी नागराजन के बारे में, जो फुल टाइम जॉब करने के बाद भी यूपीएससी की परीक्षा में 57वीं रैंक लाकर उन विद्यार्थियों के लिए मिसाल कायम की, जो यूपीएससी परीक्षा देने की तैयारी कर रहे हैं। यशिनी नागराजन को चौथी बार में सफलता प्राप्त हुई, लेकिन उन्होंने कभी अपनी जॉब नहीं छोड़ी और लगातार मेहनत करती रहीं। उन्होंने बताया कि वे काम के अलावा हर दिन चार से पांच घंटे पढ़ाई करने के लिए भी समय निकालती थीं। वहीं, वह अपने जॉब से छुट्टी वाले दिन अधिक समय तक पढ़ाई करने की कोशिश करती थीं।
आरबीआई में करती थीं जॉब
यशिनी आरबीआई में जॉब करती थीं, लेकिन उनका लक्ष्य आईएएस अधिकारी बनना ही था। जिसके लिए वह निरंतर प्रयास करती रही यह सोचकर कि वह एक दिन आईएएस अधिकारी जरूर बनेंगी। उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती अपने काम के साथ-साथ तैयारी के लिए समय निकालने का था। ऐसे में उन्होंने चार से पांच घंटे रोज पढ़ाई में बिताए और वह लगातार तैयारी इस तरह करती रहीं। उन्हें कई बार असफलता भी मिली पर वह कभी इस असफलता से निराश नहीं हुईं।
चौथी बार में हुई सफल
यशिनी ने यूपीएससी परीक्षा को तीसरी बार में ही पास कर लिया था, लेकिन उनकी 834 रैंक आई थी। जिससे वह खुश नहीं थीं, क्योंकि उन्हें सिर्फ आईएएस अधिकारी बनना था। ऐसे में उन्होंने दोबारा प्रयास करके अपने आए हुए रैंक को सुधारने का निर्णय लिया। उन्हें पिछली परीक्षा में हुई गलतियों को सुधारते हुए पुरे इंडिया में 57वीं रैंक प्राप्त की। उनका आईएएस अफसर बनने का सपना चौथी बार में पूरा हुआ। यशिनी बताती हैं कि अगर आप इस परीक्षा में सफल होना चाहते हैं, तो लगातार मेहनत करनी होगी और अपनी रणनीति पर बहुत अच्छे से में ध्यान रखना होगा, तभी आप सफलता प्राप्त कर सकते हैं।
यशिनी ने दी सलाह
यशिनी यूपीएससी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को समय व्यवस्था पर ध्यान देने की सलाह देती हैं। वे कहती हैं कि यूपीएससी की तैयारी के लिए बहुत सारा मटेरियल और बुक्स इंटरनेट पर उपलब्ध है, जिसे विद्यार्थी आसानी से डाउनलोड करके पढ़ सकते हैं। साथ ही आप अपनी रणनीति को बेहतर बनाएं, अपनी पढाई के लिए टाइम टेबल बनाए और उसका पूरे तरीके से पालन करें, सिलेबस को बार-बार दोहराएं, अपनी कमजोरियों को पहचान कर उन पर अधिक मेहनत करें। वह कहती हैं कि इन सभी बातों को ध्यान में रखने से आप यूपीएससी की परीक्षा में जरूर सफल हो सकते हैं।
Also Read: EMRS Admit Card 2023: जल्द जारी होंगे एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड