HSSC TGT Recruitment 2023: 7441 पदों पर हरियाणा टीजीटी की परीक्षा 22 अप्रैल से होगी शुरू, आयोग ने जारी किया शेड्यूल

HSSC TGT Recruitment 2023: HSSC ने टीजीटी की 7441 पोस्ट के लिए लिखित परीक्षा का शेड्यूल भी दे दिया है। परीक्षा 22 अप्रैल से शुरू होकर 30 अप्रैल तक चलेगी। उम्मीदवार यहां शेड्यूल चेक कर सकते हैं।;

Update: 2023-04-01 07:22 GMT

HSSC TGT Recruitment 2023: हरियाणा में जल्द ही टीचरों के पदों पर बंपर भर्तियां होने वाली हैं। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने 7441 टीजीटी के पदों पर वैकेंसी निकाली हैं। वैकेंसी निकलने के बाद HSSC ने लिखित परीक्षा का शेड्यूल भी जारी कर दिया है। बता दें कि परीक्षा 22 अप्रैल को सुबह-शाम सत्र में आयोजित की जाएगी। HSSC के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने बताया है कि 22 अप्रैल की सुबह म्यूजिक, उर्दू, और संस्कृत के विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी।

सुबह और शाम के सत्र में होगी परीक्षा

पंचकूला के 11 केंद्रों पर टीजीटी की परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी। परीक्षा में कुल 2885 अभ्यर्थी शामिल होने वाले हैं। वहीं, शाम की सत्र में 10 केंद्रों पर टीजीटी की सोशल स्टडी की परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी, जिसमें कुल 2647 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे।

इसी तरह 23 अप्रैल 2023 को सुबह की पारी में इंग्लिश की परीक्षा होगी, जिसमे 9956 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। शाम की पारी में 573 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। सुबह की सत्र में कुल 38 केंद्रों पर परीक्षा करवाई जाएगी और शाम की सत्र में दो सेंटरों में परीक्षा का आयोजन होगा।

30 अप्रैल को होगी टीजीटी मैथ की परीक्षा

टीजीटी फिजिकल एजुकेशन की परीक्षा 29 अप्रैल को आयोजित की जाएगी, जिसमें 2467 अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे। वहीं, होम साइंस की परीक्षा में 3017 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जबकि उसी दिन शाम को टीजीटी हिंदी के लिए 1682 और टीजीटी साइंस के लिए 6253 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। कुल मिलाकर शाम के सत्र में 7935 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे।

वहीं, 30 अप्रैल को सुबह की पारी में गणित की परीक्षा होगी, जिसमें लगभग 11747 उम्मीदवार शामिल होंगे। हरियाणा टीजीटी की परीक्षा 22 अप्रैल से शुरू होकर 30 अप्रैल तक जारी रहेंगी।

Tags:    

Similar News