TN 12 Result 2020: तमिलनाडु 12वीं रिजल्ट घोषित, 92.3 प्रतिशत छात्र हुए उत्तीर्ण
TN 12 Result 2020: तमिलनाडू बोर्ड ने टीएन 12वीं रिजल्ट 2020 16 जुलाई 2020 गुरुवार को घोषित कर दिया है। इस बार 92.3 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं।;
TN 12 Result 2020: तमिलनाडू बोर्ड ने टीएन 12वीं रिजल्ट 2020 16 जुलाई 2020 गुरुवार को dge.tn.gov.in, dge1.tn.nic.in, tnresults.nic.in पर घोषित कर दिया है। तमिलनाडु कक्षा 12वीं की परीक्षा के लिए कुल 7 लाख 99 हजार 717 छात्र उपस्थित हुए थे, जिनमें से 92.3 प्रतिशत छात्र सफल हुए थे। इस साल टीएन 12वीं रिजल्ट 2020 पिछले साल से 1 प्रतिशत अधिक रहा है। परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट dge1.tn.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
तमिलनाडु कक्षा 12 की परीक्षा 02 मार्च, 2020 को लैंगगेज पेपर के साथ शुरू हुई थी। नए और पुराने पाठ्यक्रम के लिए परीक्षा एक ही दिन हुई। उत्तर पुस्तिकाओं की जांच 27 मई को शुरू हुई थी। छात्र नीचे दिए आसान स्टेप्स को फॉलो कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
तमिलनाडु 12वीं रिजल्ट 2020: ऐसे करें चेक
चरण 1. सबसे पहले छात्र तमिलनाडु बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट dge.tn.gov.in पर जाएं।
चरण 2. वेबसाइट होमपेज पर दिख रहे टीएन 12वीं रिजल्ट 2020 पर क्लिक करें।
चरण 3. अपना विवरण जैसे रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।
चरण 4. जैसे ही आप विवरण जमा करते हैं, परिणाम दिखाई देंगे।
चरण 5. भविष्य के संदर्भ के लिए प्रतिलिपि डाउनलोड करें।