TNTEU B.Sc B.Ed Results 2019: टीएनटीईयू बीएससी बीएड रिजल्ट हुआ घोषित, tnteu.ac.in से करें चेक
TNTEU B.Sc B.Ed Results 2019: : टीएनटीईयू बीएससी बीएड रिजल्ट 2019 घोषित कर दिया गया है। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी है वे टीएनटीईयू की ऑफिशियल वेबसाइट tnteu.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।;
TNTEU B.Sc, B.Ed Results 2019: तमिलनाडु शिक्षक शिक्षा यूनिवर्सिटी (TNTEU) ने बैचलर ऑफ साइंस (B.Sc), बैचलर ऑफ एजुकेशन (B.Ed) परीक्षाओं के रिजल्ट (TNTEU B.Sc, B.Ed results) अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर घोषित कर दिए हैं। जो उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे यूनिवर्सिटी की वेबसाइट tnteu.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट (TNTEU Results 2019) चेक कर सकते हैं।
टीएनटीईयू बीएससी बीएड परीक्षाओं का आयोजन मई और जून में किया था। टीएनटीईयू बीएससी बीएड रिजल्ट 2019 उम्मीदवार अपने नाम, रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर से चेक कर सकते हैं।
टीनटीईयू बीएससी बीएड रिजल्ट 2019 (TNTEU B.Sc, B.Ed results 2019): ऐसे करें चेक
चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट tnteu.ac.in की विजिट करें।
चरण 2: होमपेज पर दिखाई दे रहे TNTEU B.Sc, B.Ed results के नोटिफिकेशन पर क्लिक करें। को देखते हुए अधिसूचना देखें।
चरण 3: नोटिफिकेशन पर क्लिक करने पर बाद उम्मीदवार TNTEU B.Sc result या TNTEU B.Ed result को चुनें।
चरण 4: इसके बाद उम्मीदवार मांगी हुई जानकारी भरकर समबिट बटन पर क्लिक कर दें।
चरण 5: उम्मीदवार डाउनलोड कर सकते हैं, प्रिंट ले सकते हैं या भविष्य के संदर्भ के लिए परिणाम ईमेल कर सकते हैं।
तमिलनाडु शिक्षक शिक्षा यूनिवर्सिटी के बारें में...
तमिलनाडु शिक्षक शिक्षा विश्वविद्यालय तमिलनाडु सरकार द्वारा शिक्षक शिक्षा में उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए स्थापित किया गया है। टीएनटीईयू हर साल, स्नातक (यूजी) / पोस्ट ग्रेजुएट (पीजी), बैचलर ऑफ एजुकेशन (बी.एड), शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) आयोजित करता है, जो उम्मीदवारों के लिए शिक्षण पेशे में अपना करियर बनाते हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App