Railway Recruitment 2023: रेलवे इन पदों पर बिना परीक्षा देगा नौकरी, होनी चाहिए सिर्फ इतनी डिग्री
Railway Recruitment 2023: उम्मीदवार इन पदों पर ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन कर सकते हैं। यहां इस भर्ती से जुड़ी जरूरी जानकारी दी जा रही है।;
Railway Recruitment 2023: 10वीं पास सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri 2023) रेल व्हील फैक्ट्री की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। अपरेंटिस के पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया जारी है। उम्मीदवार इन पदों पर 20 फरवरी 2023 तक आधिकारिक वेबसाइट rwf.indianrailways.gov.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं।
बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए अप्रेंटिस के कुल 192 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। उम्मीदवार इन पदों पर नोटिफिकेशन के अनुसार निर्धारित अंतिम तिथि तक आवेदन कर सकते हैं।
Railway Recruitment 2023: योग्यता और आयु सीमा
अपरेंटिस पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य है। इसके साथ ही उम्मीदवार के पास संबंधित ट्रेड में आईडीआई की डिग्री भी होनी चाहिए। वहीं, आवेदक की उम्र 15 साल से 24 साल के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवार की आयु की गणना 21 जनवरी 2023 से की जाएगी। वहीं, अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी उम्मीदवारों को 3 साल और एससी और एसटी उम्मीदवारों को 4 साल की छूट दी गई है।
Railway Recruitment 2023: आवेदन शुल्क और चयन प्रक्रिया
सामान्य और ओबीसी वर्ग के आवेदकों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं, एससी और एसटी वर्ग के लिए कोई आवेदन शुल्क निर्धारित नहीं किया गया है। अपरेंटिस के पदों पर आवेदकों का चयन मेरिट के जरिए किया जाएगा। शैक्षणिक योग्यता के आधार पर मेरिट तैयार की जाएगी। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा।
Railway Recruitment 2023: रेलवे भर्ती 2023 कैसे करें अप्लाई
• सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rwf.indianrailways.gov.in पर जाएं।
• अब संबंधित पद के लिए आवेदन पत्र डाउनलोड करें।
• अब नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन करें।
• आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें।
अभ्यर्थी ध्यान रखें कि निर्धारित अंतिम तिथि के बाद प्राप्त आवेदन मान्य नहीं होंगे। उम्मीदवार इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके इस भर्ती का नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं. रेलवे भर्ती 2023 अधिसूचना