TS EAMCET Result 2019: टीएस ईएएमसीईटी परीक्षा का रिजल्ट 15 जून से पहले होगा घोषित, ऐसे करें चेक

TS EAMCET Result 2019: तेलंगाना स्टेट इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर एंड मेडिकल कॉमन एंट्रेस ट्रेस्ट (Telangana State- Engineering, Agriculture and Medical Entrance Test-ईएएमसीईटी) परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। जवाहरलाल नेहरू ट्रेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी हैदराबाद द्वारा टीएस ईएएमसीईटी रिजल्ट 2019 15 जून से पहले घोषित किया जा सकता हैं।;

Update: 2019-06-09 08:02 GMT

TS EAMCET Result 2019: तेलंगाना स्टेट इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर एंड मेडिकल कॉमन एंट्रेस ट्रेस्ट (Telangana State- Engineering, Agriculture and Medical Entrance Test-ईएएमसीईटी) परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। जवाहरलाल नेहरू ट्रेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी हैदराबाद द्वारा टीएस ईएएमसीईटी रिजल्ट 2019 15 जून से पहले घोषित किया जा सकता हैं। इस परीक्षा उपस्थित छात्र रिजल्ट घोषित होने के ऑफिशियल वेबसाइट www.eamcet.tsche.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक पाएंगे।

टीएस ईएएमसीईटी 2019 परीक्षा का आयोजन 3 और 9 मई को तेलंगाना स्थिति विभिन्न कॉलेजों में किया था। टीएस ईएएमसीईटी 2019 रिजल्ट पहले पहले 27 मई को घोषित होना था, लेकिन टीएस इंटर 2019 रिजल्ट (TS Inter Result 2019) में गड़बड़ी की शिकायत के बाद टीएस ईएएमसीईटी रिजल्ट 2019 रोक दिया गया था।

टीएस इंटर रिजल्ट 2019 (TS inter result 2019) को दोबारा से चेक करने के बाद घोषित कर दिया गया है। ऐसे में तेलंगाना स्टेट इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर एंड मेडिकल कॉमन टेस्ट का रिजल्ट घोषित होने का रास्ता साफ हो गया है।

आपको बता दें कि छात्रों को टीएस ईएएमसीईटी रिजल्ट 2019 (TS EAMCET Result 2019) में इंटरमीडिएट में मिले अंकों की भी 25 प्रतिशत वरीयता मिलेगी। तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन से छात्रों के रिजल्ट का डेटा जवाहरलाल नेहरू ट्रेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी हैदराबाद को मिल गया है। अब टीएस ईएएमसीईटी रिजल्ट 2019 (TS EAMCET Result 2019) कभी भी घोषित किया जा सकता है।

टीएस ईएएमसीईटी रिजल्ट 2019 (TS EAMCET Result 2019) ऐसे करें चेक

चरण 1. सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट www.eamcet.tsche.ac.in की विजिट करनी होगी।

चरण 2. वेबसाइट होमपेज पर TS EAMCET Result 2019 लिंक पर क्लिक करना होगा।

चरण 3. इसके बाद मांगी हुई जानकारी भरकर संबिट बटन पर क्लिक करना होगा।

चरण 4. अंत में आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा, उसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लेंगे। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News