UCIL Recruitment 2020: आवेदन को बचा है एक दिन शेष, उम्मीदवार जल्द से जल्द करें आवेदन

UCIL में भर्ती के लिए सिर्फ एक दिन ही बाकी बचा है। आवेदक को 10 तारीख तक अपना फॉर्म भर कर ऑनलाइन माध्यम से जमा करवाना होगा। इस भर्ती में 136 कुल पद निकाले गए है।;

Update: 2020-08-09 11:11 GMT

यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (UCIL) कई पदों पर भर्तियां मांग रहा है। इस पर ट्रेनी से लेकर ड्राइवर तक की भर्ती के लिए आवेदन मांगे जा रहे है। इन भारतियों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास अधिक समय नहीं बचा है। तो जो भी उम्मीदवारों ने अब तक इन पदों के लिए आवेदन नहीं किया है। तो वह जल्दसे जल्द आज ही आवेदन कर दे। क्यूंकि आवेदन करने वाले के पास सिर्फ एक दिन का समय शेष रह गया है।

पद का नाम:

जिन पदों पर भर्तियां की जा रही है। वे है ग्रेजुएट ऑपरेशनल ट्रेनी (केमिकल), अप्रेंटिस (माइनिंग मेट) और इंजन ड्राइवर-बी और अन्य और पद।

पदों की संख्या:

इन सभी जगह को भरने के लिए पदों की कुल संख्या 136 निर्धारित की गई है।

चयन प्रक्रिया:

जो भी उम्मीदवार इन भर्तियों के लिए आवेदन करेगा। उनका चयन लिखित परीक्षा और ट्रेड टेस्ट द्वारा किया जाएगा।

उम्र:

उम्र सीमा 25 से 35 साल के बीच अलग-अलग पदों के हिसाब से निर्धारित की गई है।

योग्यता:

उमीदवार को इन पदों के लिए दसवीं, बाहरवीं और स्नातक होना आवश्यक है।

तारीखें:

आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 अगस्त 2020 है।

कैसे करें आवेदन:

आवेदक आधिकरिक वेबसाइट http://www.ucil.gov.in/ पर जा कर अपना आवेदन को पूर्ण कर सकता है। यह आवेदन सिर्फ ऑनलाइन ही किये जा रहे है। आवेदन को पढ़ कर ही भरें ताकि कोई गलती ना हो पाए क्योंकि जरा सी भी गलती आपके आवेदन पत्र को रिजेक्ट करवा सकती है। अंतिम तारीख के बाद भेजे गए या प्राप्त हुए आवेदन स्वीकार नहीं होंगे।

उम्मीदवार याद रखें कि वह अपना आवेदन पत्र जल्द से जल्द आज ही भर दें क्योंकि 10 अगस्त 2020 के बाद यह मान्य नहीं होगा और आवेदन की प्रक्रिया में सिर्फ एक ही दिन शेष बचा है।   

Tags:    

Similar News