UGC NET Admit Card 2021: यूजीसी नेट फेज 2 परीक्षा के एडमिट कार्ड हुए जारी, यहां से करें डाउनलोड

UGC NET Admit Card 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट के दूसरे चरण की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। एनटीए ने 18 दिसंबर को यूजीसी नेट फेज 2 परीक्षा का पूरा शेड्यूल जारी किया था।;

Update: 2021-12-21 10:36 GMT

UGC NET Admit Card 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट के दूसरे चरण की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। एनटीए ने 18 दिसंबर को यूजीसी नेट फेज 2 परीक्षा का पूरा शेड्यूल जारी किया था।

यूजीसी नेट चरण 2 परीक्षा एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक

यूजीसी नेट फेज 2 परीक्षा शेड्यूल चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक

यूजीसी नेट 2021 फेज 2 परीक्षा एडमिट कार्ड: ऐसे करें डाउनलोड

चरण 1. आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं।

चरण 2. एडमिट कार्ड पर क्लिक करें।

चरण 3. आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें या आवेदन संख्या या पासवर्ड दर्ज करें

चरण 4. विवरण जमा करें।

चरण 5. यूजीसी नेट एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन में कहा गया था कि चरण II के लिए यूजीसी-नेट दिसंबर 2020 और जून 2021 परीक्षा के लिए तिथिवार विषयवार कार्यक्रम के संबंध में सार्वजनिक सूचना दिनांक 18.12.2021 के क्रम में चरण के पहले दिन से तीसरे दिन तक निर्धारित निम्नलिखित विषयों में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्प्रडवेश पत्र II को आज जारी किया जा रहा है।

परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा की अवधि 180 मिनट की होगी और पेपर I और पेपर 2 के बीच कोई ब्रेक नहीं दिया जाएगा।

Tags:    

Similar News