UGC NET December 2019 Notification : यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा की पूरी जानकारी, ऐसें करें तैयारी

UGC NET December 2019 Notification: यूजीसी नेट दिसंबर 2019 (UGC NET December 2019) परीक्षा का आयोजन 2 दिसंबर से 6 दिसंबर तक किया जाएगा, यूजीसी नेट (UGC NET) परीक्षा एऩटीए द्वारा आयोजित की जाएगी, उम्मीदवार परीक्षा तारीख, पैटर्न सिलेब्स और तैयारी के बारें में जान सकते हैं।;

Update: 2019-08-30 10:57 GMT

UGC NET December 2019 राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (National Test Agency NTA) द्वारा यूनिवर्सिटी अनुदान आयोग (University Grants Commission UGC) की ओर से राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) 2 दिसंबर से 6 दिसंबर 2019 तक आयोजित की जाएगी और कंप्यूटर आधारित होगी। यूजीसी नेट दिसंबर 2019 (UGC NET December 2019) के लिए उम्मीदवार एनटीए नेट (NTA NET) की ऑफिशियल वेबसाइट ntanet.nic.in पर जाकर 9 सितंबर से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। एनटीए (NTA) ने यूजीसी नेट दिसंबर (UGC NET December) के लिए शेड्यूल जारी कर दिया। यूजीसी नेट (UGC NET) परीक्षा साल में दो बार (जून और दिसंबर) आयोजित की जाती है और इसके दो पेपर (पेपर- I और पेपर पेपर- II) होते है। यूजीसी नेट पेपर- I (UGC NET Paper I) में उम्मीदवार की शिक्षण और अनुसंधान की योग्यता का आकलन किया जाता है, जबकि पेपर- II उम्मीदवार द्वारा चुने गए विषय पर आधारित होता है। आज हम आपके लिए यूजीसी नेट सिलेब्स, परीक्षा पैटर्न और अन्य जानकरी के बारे में बताएंगे...


यूजीसी नेट परीक्षा पैटर्न (UGC NET Exam Pattern

यूजीसी नेट परीक्षा के दो पेपर होते है। पेपर -1 और पेपर -2 यूपीसी नेट परीक्षा का पेपर 1 सामान्य है, जिसका उद्देश्य उम्मीदवारों के शिक्षण / अनुसंधान की योग्यता का आकलन करना है। इस परीक्षा में मुख्य रूप से उम्मीदवारों की तर्क क्षमता, सामान्य जागरूकता और विचलित सोच जांच ने लिए आयोजित की जाती है। इस परीक्षा में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी।

यूजीसी नेट पेपर- 1 (UGC NET Paper I

यूपीसी नेट परीक्षा का पेपर 1 में रिसर्च एप्टीट्यूड, कम्युनिकेशन, टीचिंग एप्टीट्यूड, रीजनिंग, रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन, डेटा इंटरप्रिटेशन इंफॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशन, टेक्नोलॉजी (ICT), लॉजिकल रीजनिंग, पीपल एंड एनवायरनमेंट, हायर एजुकेशन सिस्टम यानि गवर्नेंस, पॉलिटी एंड एडमिनिस्ट्रेशन के जुड़े सवाल होते हैं। यह पेपर कुल 50 सवाल 100 अंक के होते है इसे हल करने क लिए उम्मीदवार को 60 मिनट का समय मिलता है।

यूजीसी नेट पेपर- 2 (UGC NET Paper 2)

यूपीसी नेट परीक्षा का पेपर 2 उम्मीदवार द्वारा चुने गए विषय का होता है। यह पेपर में कुल 100 सवाल होते हैं। यूपीसी नेट परीक्षा का पेपर 2 कुल 200 अंक और 2 घंटे का होगा।


UGC NET Paper 1 Syllabus PDF


यूजीसी नेट दिसंबर 2019 (UGC NET December 2019) महत्वपूर्ण तारीख 

कार्यक्रमतारीख

यूजीसी नेट दिसंबर 2019 आवेदन शुरू होने की तारीख

9 सितंबर 2019

यूजीसी नेट दिसंबर 2019 आवेदन की अंतिम तारीख

9 अक्टूबर 2019

यूजीसी नेट दिसंबर 2019 एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख

9 नवंबर 2019

यूजीसी नेट दिसंबर 2019 परीक्षा की तारीख  

2 दिसंबर से 6 दिसंबर 2019

यूजीसी नेट दिसंबर 2019  रिजल्ट की तारीख  

31 दिसंबर 2019 

यूजीसी नेट तैयारी टिप्स (UGC NET Preparation Tips)

प्लानिंग के साथ स्टेडी : यूजीसी नेट परीक्षा के दोनों पेपरों के सभी महत्वपूर्ण वर्गों के लिए एक पढ़ाई के लिए एक सारणी तैयार करों और प्रत्येक दिन सारणी के मुताबिक पढ़ाई करें और लक्ष्य निर्धारित करें।

ज्यादा से ज्यादा सवालों को हल करें: यूजीसी नेट परीक्षा क्लियर करने के लिए उम्मीदवार ज्यादा से ज्यादा सवालों हल करने की सलाह दी जाती है। उम्मीदवार पिछले सालों के पेपर को हल करें। इससे उम्मीदवार की स्पीड तेज होगी और सवाल जानने में मदद मिलेगी।

कांसेप्ट को क्लियर करें: यूजीसी नेट परीक्षा में कांसेप्ट क्लियर होना बहुत जरूरी है, क्योंकि यूजीसी द्वारा निर्धारित कोर्स महत्वपूर्ण है। उम्मीदवारों को कोर्स के माध्यम से जाने और महत्वपूर्ण विषयों और कांसेप्ट को समझने की सलाह दी जाती है।

कमजोर सेक्शनों पर अधिक ध्यान दें: उम्मीदवार कमजोर सेक्शनों पर अधिक ध्यान दें, जब आप एक बार मॉक टेस्ट और पिछले सालों के पेपरों को हल करेंगे तो पता चल जाएगा कि किस क्षेत्र में कमजोर है। उन्हें फिर से पढ़ें और इसी तरह के सवालों को हल करने में अधिक समय दें।

टाइम मैनेटमेंट: परीक्षा के दौरान समय बहतु महत्वूर्ण होत है। उम्मीदवार अपने समय के सैक्शनों के मुताबिक बांट लें। क्योंकि उम्मीदवार को 180 मिनट में 150 सवाल हल करने है। प्रैक्टिस से उम्मीदवार यह पता लगाने में मदद करेंगे कि परीक्षा के दौरान प्रभावी ढंग से अपने समय का उपयोग कैसे करें।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News