UGC NET Result 2019: यूजीसी नेट दिसंबर रिजल्ट आज होगा घोषित, ugcnet.nta.nic.in से करें चेक
UGC NET Result 2019: यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा 2019 का रिजल्टआज ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर घोषित किया जाएगा।;
UGC NET Result 2019: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (UGC NET) 2019 का रिजल्ट आज यानी 31 दिसंबर 2019 को घोषित किया जाएगा। यूजीसी नेट दिसंबर 2019 के रिजल्ट आधिकारिक एचटीए वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर घोषित किए जाएगा। एक बार परिणाम घोषित होने के बाद, उम्मीदवार, जो परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, उम्मीदवार वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in के माध्यम से अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
यूजीसी नेट परीक्षा 2 दिसंबर से 6 दिसंबर 2019 तक देश भर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी। असम और मेघालय के उम्मीदवारों के लिए यूजीसी नेट परीक्षा क्षेत्र में अशांति के कारण स्थगित कर दी गई थी। असम (डिब्रूगढ़, गुवाहाटी, जोरहाट, सिलचर, शिवसागर और तेजपुर) और मेघालय (शिलांग) की संयुक्त सीएसआईआर-यूजीसी नेट दिसंबर 2019 परीक्षा 15 दिसंबर, 2019 को आयोजित की गई थी।
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने संचालन की जिम्मेदारी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को सौंपी है। यूजीसी नेट भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में 'असिस्टेंट प्रोफेसर' और 'जूनियर रिसर्च फैलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर' के लिए योग्यता निर्धारित करने के लिए एक परीक्षा है।
जूनियर रिसर्च फेलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर' के लिए योग्यता कुल मिलाकर यूजीसी नेट के दोनों पेपरों में उम्मीदवार के प्रदर्शन पर निर्भर करेगी। हालांकि, सहायक प्रोफेसर के लिए विशेष रूप से अर्हता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को जेआरएफ के पुरस्कार के लिए विचार नहीं किया जाएगा। यूजीसी नेट में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को सोच समझकर आवेदन पत्र में चयन करना चाहिए कि क्या वे 'सहायक प्रोफेसर' या 'जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) और सहायक प्रोफेसर' के लिए आवेदन कर रहे हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App