UGC UG Internship 2023 : यूजीसी ने जारी किया इंटर्नशिप गाइडलाइन्स, जानें डिटेल्स
UGC UG Internship 2023 : विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने इंटर्नशिप को लेकर गाइडलाइन्स जारी की हैं और इन पर सभी स्टेहोल्डर्स से 12 नवंबर 2023 तक सुझाव और प्रतिक्रयाएं आधिकारिक रूप से ईमेल करने के लिए कहा गया है।;
UGC UG Internship 2023: एनईपी 2020 के प्रावधानों के मुताबिक विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने यूजी स्तर पर क्रेडिट फ्रेमवर्क लागू किया गया है। विद्यार्थियों का इम्प्लॉएबिलीट को बढ़ने के लिए इंटर्नशिप को अनिवार्य किया गया है। यह नियम देश भर के उच्च शिक्षा संस्थानों (HEIs) में विभिन्न अंडर-ग्रेजुएट कोर्सेस के स्टूडेंट्स के लिए लाया गया है। यूजीसी ने यूजी/रिसर्च इंटर्नशिप ड्राफ्ट गाइडलाइंस 10 अक्टूबर 2023 को जारी कर दिया गया है, जिसके लिए 12 नवंबर 2023 तक सुझाव और प्रतिक्रियाएं स्वीकार की जाएंगी। सुझाव और प्रतिक्रियाओं के लिए feedback.ugcguidclines@pmail.com पर ईमेल किया जा सकता है।
UGC UG Internship 2023: यूजी रिसर्च इंटर्नशिप की जानकारी
इंटर्नशिप प्रोग्राम तैयार करने के लिए विश्विद्यालयों को एक नोडल ऑफिसर की तैनाती करनी होगी। विद्यार्थियों को इंटर्नशिप देने के लिए संस्थान अलग-अलग कंपनियों के साथ समझौता करेंगे।
संस्थान की ओर से हर एक विद्यार्थियों को एक इंटर्नशिप सुपरवाइजर दिया जाएगा, जो कि तय किए गए समय के लिए इंटर्नशिप प्रोजेक्ट को पूरा करने में विद्यार्थियों कि मदद करेगा।
ग्रुप इंटर्नशिप की संभावनाएं भी यूनिवर्सिटी अलग-अलग तरीकों से ढूंढ सकते हैं।
इंटर्नशिप तय करने के लिए सस्थानों द्वारा लोकल मार्केट की जरूरतों को लेकर सर्वेक्षण किया जाएगा और साथ ही सर्वेक्षण और संचालित किए जा रहे कोर्सेस के आधार संस्थान द्वारा इंटर्नशिप प्रोजेक्ट तैयार किए जाएंगे।
इस इंटर्नशिप प्रोजेक्ट और उनके लिए बनाए गए मेंटॉर्स की जानकारी संस्थानों को अपने आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करनी होगी। साथ ही, सस्थानों को अपने आधिकारिक वेबसाइट पर एपीआइ इंटीग्रेशन की सुविधा देनी होगी ताकि कंपनियों के एक्सपर्ट्स या एजेंसियां आपने रजिस्ट्रेशन कर सकें।
इंटर्नशिप प्रोजेक्ट विद्यार्थियों के स्किल डेवेलपमेंट कोर्सेस से लिंक होगा।
विद्यार्थियों को आपने मेंटॉर को संस्थान या रिसर्च आर्गेनाइजेशन या विश्वविद्यालय को प्राइवेट कंपनियों या स्थानीय प्रशासन या भारत के बाहर विशेषज्ञों में से चुनने का विकल्प दिया जाएगा।
विश्वविद्यालय स्थानीय प्रशासन की मदद से ऐसे कार्यों का चुनाव कर सकते हैं, जिसके लिए इंटर्नशिप प्रोजेक्ट तैयार किए जा सकें। इससे विद्यार्थियों को सामाजिक समस्याओं को समझने में सहायता मिलेगी।
Also Read: Bihar DElEd Result 2023: बीएसईबी डीएलएड का रिजल्ट जल्द होगा जारी, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड