UP B.Ed Joint Entrance result 2019: यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट घोषित, ये रही टॉपर्स लिस्ट

UP B.Ed Joint Entrance result 2019: उत्तर प्रदेश बीएड सयुक्त प्रवेश 2019 परीक्षा का अंतिम रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा 2019 में उपस्थित छात्र यूपी बीएड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट और रैंक चेक कर सकते हैं।;

Update: 2019-05-29 11:49 GMT

UP B.Ed Joint Entrance result 2019: उत्तर प्रदेश बीएड सयुक्त प्रवेश 2019 परीक्षा का अंतिम रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा 2019 में उपस्थित छात्र यूपी बीएड की ऑफिशियल वेबसाइट upbed2019.in पर जाकर अपना रिजल्ट और रैंक चेक कर सकते हैं। इस बार यूपी बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा में प्रयागराज के विनोद कुमार दुबे ने 360 अंक प्राप्त कर पहली रैंक हासिल की है, वहीं वाराणसी के अरुण कुमार चौरसिया को दूसरी और बरेली के सुनील कुमार को तीसरी रैंक हासिल की है। इस बार बीएड संयुक्त प्रवेश रिजल्ट में टॉप 10 में वाराणसी, बरेली, गाजियाबाद, प्रयागराज, और कानपुर के उम्मीदवारो ने जगह बनाई है।

आपको बता दें कि यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 15 अप्रैल को राज्य के विभिन्न परीक्षा केंदों पर आयोजित हुई थी। इस परीक्षा के लिए 6 लाख 09 हजार 209 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन बीएड प्रवेश परीक्षा में 5 लाख 66 हजार 400 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे।

एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने 21 मई को आंसर की के साथ अंकों के आधार पर रिजल्ट जारी किया था। लेकिन रैंक जारी नहीं की थी। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने बीएड रिजल्ट पर आपत्ति मांगी थी। विवि ने दर्ज आपत्तियों विचार कर अंतिम रिजल्ट तैयार किया है।

आपको बता दें कि इस साल पिछले साल से बीएड की परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों की संख्या अधिक है। उत्तर प्रदेश में बीएड कोर्स के लिए करीब 2 लाख 25 हजार सीटें है। इस स्थिति में इस बार प्रवेश को लेकर हर सीट पर दावेदारों की संख्या भी अधिक रहेगी।

यूपी बीएड प्रवेश रिजल्ट 2019 टॉपर्स लिस्ट

रैंक रोल नंबर जिलानामअंक (प्रतिशत में)
1

50075323

प्रयागराज

विनोद कुमार दुबे

90.16

2

57011122

वाराणसी

अरुण कुमार चौरसिया

88.41

3

40037417

बरेली

सुनील कुमार

87.16

4

40035340

बरेली

शिवलाल मौर्या 

86.91

5

51043292

लखनऊ

प्रभात रस्तोगी 

86.66

6

57055304

वाराणसी

नीलो मौर्या

86.58

7

57066211

वाराणसी

राहुल शर्मा

85.66

8

45019220

गाजियाबाद

सचिन कुमार सिंह

85.58

9

53026427

कानपुर

प्रनव

85.25



10

 50037195

प्रयागराज

कुलदीप 

84.66



और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags:    

Similar News