UP Board 10th Result 2020: यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं का परिणाम आज होगा जारी, छात्रों को मिलेगी डिजिटल मार्कशीट
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने परिणाम जारी करने की घोषणा कर दी है। यूपी बोर्ड का कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम आज दोपहर 12 बजे जारी कर दिया जायेगा। आज यूपी बोर्ड 30 लाख छात्रों के परीक्षा परिणाम को अपनी आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in. पर जारी करेगा।;
UP Board 10th Result 2020: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने परिणाम जारी करने की घोषणा कर दी है। यूपी बोर्ड का कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम आज दोपहर 12 बजे जारी कर दिया जायेगा। आज यूपी बोर्ड 30 लाख छात्रों के परीक्षा परिणाम को अपनी आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर जारी करेगा। जिन छात्रों ने यूपी बोर्ड से कक्षा 10वीं की परीक्षा दी है वे अपना परिणाम 12 बजे के बाद यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर ऑनलाइन देख सकते हैं। विद्यार्थी ऑनलाइन मोड पर अपना परिणाम कहीं भी चैक कर सकते हैं।
कोरोना महामारी के कारण इस सत्र में यूपी बोर्ड अपने छात्रों को डिजिटल मार्कशीट देगा जिससे छात्रों को आगे की पढाई के लिए प्रवेश लेने में किसी प्रकार की देरी न हो और किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पडे।
इस डिजिटल मार्कशीट पर यूपी बोर्ड के सचिव के भी साइन होंगे। यह मार्कशीट पूरे भारत में मान्य होगी। जैसे ही कोरोना महामारी का कहर सामान्य होगा तब छात्रों को विद्यालय से ऑरिजिनल मार्कशीट दे दी जायेगी। यूपी बोर्ड द्वारा दी जाने वाली डिजिटल मार्कशीट पर असली मार्कशीट की तरह छात्र का फोटो भी दिया जायेगा।
यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2020: ऐसे करें चेक
1.सबसे पहले यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबाइट upresults.nic.in पर जायें।
2. होम पेज खुलने के बाद यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट डालें।
3. जो भी परफोर्मा खुले उस पर अपना नाम राॅल नंबर, और अन्य विवरण डालें।
4. इसके बाद आपका परिणाम स्क्रीन पर खुल जायेगा। इसके बाद आप प्रिंट भी निकाल सकते हैं।