UP Board 12th Result 2020: यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट आज होगा जारी, upresults.nic.in से करें चेक
माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश ने घोषणा की है कि यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं का परिणाम आज जारी कर दिया जायेगा। जिन छात्रों ने यूपी बोर्ड से कक्षा 12वीं की परीक्षा दी है वे यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in. पर अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।;
माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश ने घोषणा की है कि यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट आज यानी 27 जून को जारी कर दिया जायेगा। जिन छात्रों ने यूपी बोर्ड से कक्षा 12वीं की परीक्षा दी है वे यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं। यूपी बोर्ड से लगभग 25 लाख छात्रों ने कक्षा 12वीं की परीक्षा दी है आज दोपहर 12 बजे सभी छात्रों का परिणाम डाल दिया जायेगा। यूपी सरकार के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने प्रेस काॅनफ्रेंस के माध्यम से बताया कि सभी छात्र ऑनलाइन अपने परिणाम की जानकारी कर सकते हैं।
यूपी बोर्ड की कक्षा 12वीं की परीक्षाओं का आयोजन 18 फरवरी से 6 मार्च के बीच किया गया था। यूपी बोर्ड की सचिव नैना श्रीवास्तव ने बताया है कि इस सत्र में कक्षा 12वीं की परीक्षा में 1.46 लाख लडकों ने परीक्षा दी है। लडका छात्रों से महिला छात्रों की संख्या कम है। 1.12 लाख महिला छात्रों ने यूपी बोर्ड से कक्षा 12वीं की परीक्षा दी है।
कोरोना वायरस ने सम्पूर्ण देश की परीक्षा व्यवस्था को खराब कर दिया है फिर यूपी बोर्ड ने कुछ बची हुई परीक्षाओं को लाॅकडाउन हटाने के बाद बडी सावधानी के साथ पूरा किया है। केन्द्र सरकार द्वारा कोरोना को लेकर जारी की गई एडवाइजरी का पालन करते हुए परीक्षा का आयोजन करवाया है। कोरोना के कारण यूपी बोर्ड के परीक्षा परिणाम जारी करने में काफी देरी हुई है। आपातकालीन स्थतियों को देखते हुए बोर्ड ने 1.2 लाख अध्यापकों को काॅपियों के मूल्याँकन के लिए लगाया है जिन्होने 3.5 करोड काॅपियों को पूरी सावधानी के साथ चैक किया है। अध्यापकों के कठोर श्रम के परिणाम स्वरूप आज परिणाम जारी किया जायेगा।
कोरोना महामारी के कारण यूपी बोर्ड छात्र हितों को ध्यान में रखते हुए एक नई पहल पर विचार कर रहा है जिस पर भी अन्तिम ऩिर्णय 27 जून को आयेगा। यूपी बोर्ड इस बर्ष सभी छात्रों को डिजिटल मार्कशीट उपलब्ध करवायेगा उसी से छात्र अपना एडमिशन काॅलेजों में करवा सकते हैं। इस डिजिटल मार्कशीट पर यूपी बोर्ड सचिव के साइन होंगे जिससे छात्रों को अन्यत्र प्रवेश लेने में कोई दिक्कत नहीं आयेगी।