UP Board Exam 2023: जारी हुई यूपी बोर्ड के 10वीं- 12वीं परीक्षा की तारीख, देखें Date Sheet

UP Board Exam 2023: UPMSP की ओर से अगले साल होने वाली यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा की तारीखों की घोषना कर दी गई है। यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए इस साल कुल 58 लाख 78 हजार छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है।;

Update: 2022-10-05 12:04 GMT

UP Board Exam 2023: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने बड़ी घोषणा की है। UPMSP की ओर से अगले साल होने वाली यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा की तारीखों की घोषना कर दी गई है। यूपी बोर्ड की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, प्रैक्टिकल परीक्षाओं का आयोजन 16 फरवरी से 28 फरवरी 2023 के बीच किया जाएगा। वहीं, बोर्ड परीक्षाएं मार्च 2023 में आयोजित होने वाली है। नोटिफिकेशन के अनुसार, सभी कक्षाओं में कोर्स पूरा करने की लास्ट डेट 20 जनवरी 2023 तय की गई है।

यूपी बोर्ड ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर नोटिफिकेशन जारी कर के परीक्षाओं की तारीखों के बारे में जानकारी दी है। इस बार कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 58 लाख 78 हजार छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। इसमें हाई स्कूल यानी 10वीं में कुल 31,28,318 छात्रों की संख्या है। वहीं, इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले छात्रों की कुल संख्या 27,50,130 है।

UP Board Exam 2023 टाइम टेबल

पूरा कोर्स खत्म करवाने की आखिरी तारीख- 20 जनवरी 2023

यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के लिए Pre Board - 1 फरवरी से 15 फरवरी 2022

यूपी बोर्ड Practical परीक्षाओं का आयोजन – 16 फरवरी से 28 फरवरी 2023 तक

UP Board Exam का आयोजन- मार्च 2023

Mid Term Exam के अंकों को वेबसाइट पर जारी होने की तारीख- नवंबर 2022 के अंतिम सप्ताह तक

UP Board Result जून 2023 में आ सकता है

यूपी बोर्ड परीक्षा का आयोजन अगले साल मार्च और अप्रैल के महीने में होगा। वहीं, परीक्षा के रिजल्ट जून के पहले हफ्ते में जारी होने की संभावना है।

बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले छात्रों के लिए एडमिट कार्ड यूपी बोर्ड द्वारा तय समय पर जारी हो जाएगा। बता दें कि छात्र अपने एडमिट कार्ड स्कूल से ले सकते हैं। स्कूल के प्रधानाध्यापक के हस्ताक्षर के बाद स्टूडेंट्स को एडमिट कार्ड बांटे जाएंगे।

पिछले साल UP Board कक्षा 10वीं 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 51,92,789 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। बोर्ड की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार पिछले साल के रिकॉर्ड को देखा जाए तो यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। अगले साल होने वाली बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 30 सितंबर 2022 तय की गई थी। 

Tags:    

Similar News