UP Board Result 2019: यूपी बोर्ड रिजल्ट 2019 में 12वीं की तनु तोमर ने किया टॉप, सीएम योगी ने दी बधाई
UP Board Result 2019 : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की 12वीं की परीक्षा में बागपत जिले की छात्रा तनु तोमर ने राज्य में प्रथम स्थान हासिल किया है। वहीं, हाईस्कूल परीक्षा में कानपुर के गौतम रघुवंशी राज्य में प्रथम स्थान पर रहे।;
UP Board Result 2019: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) की 12वीं की परीक्षा में बागपत जिले की छात्रा तनु तोमर (Tanu Tomar) ने राज्य में प्रथम स्थान हासिल किया है। वहीं, हाईस्कूल परीक्षा में कानपुर के गौतम रघुवंशी (Gautam Raghuvanshi) राज्य में प्रथम स्थान पर रहे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने माध्यमिक शिक्षा परिषद की 2019 की हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट परीक्षाओं के सफल छात्र-छात्राओं को शनिवार को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाली तनु बागपत के बड़ौत स्थित श्रीराम शिक्षा मंदिर इंटर कॉलेज की छात्रा हैं।
तनु को परीक्षा में 500 में से 489 अंक मिले हैं जो 97 प्रतिशत हैं। परीक्षा परिणाम में तनु के उत्तर प्रदेश में टॉप करने की जानकारी मिलते ही घर और स्कूल में खुशी का माहौल छा गया।तनु के उत्तर प्रदेश में टॉप करने से बेहद गर्व महसूस कर रहे प्राध्यापक राजेश तोमर ने कहा कि तनु ने अपने परिवार और स्कूल का ही नहीं, पूरे जनपद का मान बढ़ाया है। तोमर ने कहा कि दसवीं की परीक्षा में भी तनु ने अच्छा प्रदर्शन किया था। तनु दूसरे बच्चों को ट्यूशन भी पढ़ाती है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माध्यमिक शिक्षा परिषद की 2019 की हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट परीक्षाओं के सफल छात्र-छात्राओं को शनिवार को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। यह जानकारी राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने दी । उल्लेखनीय है कि इस वर्ष की बोर्ड परीक्षाओं में 58 लाख से अधिक विद्यार्थी पंजीकृत हुए थे। हाईस्कूल की परीक्षा का परिणाम 80 प्रतिशत से अधिक और इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम 70 प्रतिशत से अधिक रहा है।
प्रवक्ता ने बताया कि 2019 की हाईस्कूल परीक्षा में गौतम रघुवंशी (कानपुर) प्रथम, शिवम (बाराबंकी) द्वितीय, तनुजा विश्वकर्मा (बाराबंकी) तृतीय, अपूर्वा वैश्य (बांदा) और शुभांगी (बाराबंकी) चौथे स्थान, शिखा सिंह (उन्नाव) और निखिल चौरसिया (श्रावस्ती) 5वें, हर्षिता सिंह (मऊ) और ईशा यादव (मऊ) छठे, गोपाल मौर्य (संत कबीर नगर) 7वें, अनुराग सिंह (कानपुर), श्रद्धा सचान (कानपुर) और गौरा कुमार (कन्नौज) 8वें, प्रियांशु गुप्ता (कानपुर), दिव्यानी सिंह (कानपुर) तथा जैनब (इटावा) 9वें स्थान और सुनिधि वसुन्धरा (रायबरेली), हर्ष खत्री (कानपुर), अक्षय कुमार (प्रयागराज), प्रज्ञा देवी (फतेहपुर) तथा साक्षी जायसवाल (अयोध्या) ने 10वां स्थान हासिल किया ।
उन्होंने बताया कि 2019 की इण्टरमीडिएट परीक्षा में तनु तोमर (बागपत) प्रथम, भाग्यश्री उपाध्याय (गोण्डा) द्वितीय, आकांक्षा शुक्ला (प्रयागराज) तृतीय, युवराज (बागपत) चौथे, दीक्षा (फतेहपुर) तथा श्वेता सिंह (मऊ) 5वें, अंकिता कुमारी (लखनऊ) और ऋषिराज भार्गव (बाराबंकी) 6वें, स्वाति सिंह (गाजीपुर) 7वें, प्रशांत कुमार (मुरादाबाद), दृष्टि (इटावा) और आकांक्षा सिंह (आजमगढ़) 8वें, अतिथि कुमार (लखनऊ) 9वें तथा शिवांगी पाण्डेय (अमेठी) 10 वें स्थान पर रही हैं।
बागपत की तनु अपनी सफलता के पीछे अपने परिवार और स्कूल शिक्षकों तथा प्रधानाचार्य का भी योगदान बताती हैं । तनु का कहना है कि स्कूल के शिक्षकों ने कभी भी क्लास के बाद उसे कुछ भी बताने से इनकार नहीं किया। उन्होंने कहा कि हमेशा मैं घर पर रहकर भी फोन कर उनसे कुछ न कुछ पूछती रहती थी। पढ़-लिखकर क्या बनना चाहोगी, इस सवाल पर तनु ने कहा कि डॉक्टर। तनु का कहना है कि वह डॉक्टर बनकर किसी को भी, चाहे वो गरीब हो या अमीर, बिना इलाज के नहीं मरने देंगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App