UPSSSC Recruitment 2022: यूपी में "Forest Guard" के पद पर निकली वैकेंसी, जानें कैसे करें अप्लाई

UPSSSC की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 40 साल होनी चाहिए. आवेदन करने के लिए वेबसाइट- upsssc.gov.in पर जाएं.;

Update: 2022-10-17 09:42 GMT

UP Forest Guard Recruitment 2022: यूपी सबोर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन बोर्ड ने फॉरेस्ट गार्ड के पदों पर वैकेंसी निकाली है। इस वैकेंसी के लिए आयोग द्वारा नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। जारी हुई इस भर्ती नोटिफिकेशन के मुताबिक Forest Guard के कुल 701 पदों पर भर्तियां होंगी। ऐसे में जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने की इच्छा रखते हैं वो UPSSSC की ऑफिशियल वेबसाइट- upsssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है। बता दें कि इस वैकेंसी के लिए उम्मीदवार केवल ऑनलाइन मोड में ही आवेदन कर सकते हैं। ऐसे में उम्मीदवारों को यह सलाह दी जाती है कि अप्लाई करने से पहले वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन अच्छे से चेक कर लें।

यूपी में वन दरोगा (Forest Guard) के पद पर निकली इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन आज से शुरू हो गई है। इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 06 नवंबर 2022 तक का समय दिया गया है। वहीं आवेदनकर्ता 13 नवंबर 2022 तक एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन कर सकते हैं।

UP Forest Guard Vacancy: ऐसे करें अप्लाई

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- upsssc.gov.in पर लॉग इन करें।

वेबसाइट की होम पेज पर Recruitment Advertisement के लिंक पर क्लिक करें।

इसके बाद UPSSSC Uttar Pradesh Forest Guard Recruitment 2022 Online Form के टैब को सेलेक्ट करें।

अब Apply Online पर क्लिक करें।

अगले पेज पर मांगी गई सभी डिटेल्स को भरकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर लें।

रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.

UP Forest Guard Eligibility: योग्यता

उत्तर प्रदेश वन दरोगा के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का UPSSSC PET 2021 परीक्षा में पास होना अनिवार्य है। इसके साथ ही उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से मैथ्स, जूलॉजी, फॉरेस्ट्री, एग्रीकल्चर या बॉटनी सब्जेक्ट से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। शैक्षिक योग्यता की पूरी डिटेल्स जानने के लिए उम्मीदवार नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

Tags:    

Similar News