UP Police Bharti Notification 2023: यूपी पुलिस कांस्टेबल में आवेदन के लिए नोटिफिकेशन जल्द होगा जारी, जानें योग्यता

UP Police Bharti Notification 2023: यूपी पुलिस कांस्टेबल में भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जल्द ही जारी की जाएगी। इंतजार होगा जल्द खत्म, यहां जानें योग्यता;

Update: 2023-11-26 12:57 GMT

UP Police Bharti Notification 2023: यूपी पुलिस कांस्टेबल में भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जल्द ही जारी की जाएगी। इस भर्ती द्वारा कुल 52699 कांस्टेबल पदों को भरा जाएगा। बता दें कि खबरों के अनुसार उत्तर प्रदेश पुलिस एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की ओर से कभी भी ऑनलाइन नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है। नोटिफिकेशन जारी होने के साथ आवेदन डेट और अन्य डिटेल्स भी जारी कर दी जाएगी। इस घोषणा के बाद उम्मीदवार आवेदन फॉर्म भर सकेंगे।

UP Police Bharti के लिए चयन प्रक्रिया

भर्ती में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले लिखित परीक्षा में तय किए गए अंक के आधार पर कटऑफ प्राप्त करने होंगे। लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को PET/PST में शामिल होना होगा। अंत में उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन में सफल होना भी अनिवार्य है। 

UP Police Bharti के लिए कौन होंगे योग्य

यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल पद के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं पास होना अनिवार्य है। इसके साथ ही उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 साल से कम नहीं होनी चाहिए। सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट दी जा सकती है।

UP Police Bharti के लिए शारीरिक योग्यता

भर्ती में शामिल होने के लिए पुरुष उम्मीदवारों की लंबाई 168 सेंटीमीटर और महिला उम्मीदवारों की लंबाई 152 सेंटीमीटर होना अनिवार्य है। एससी श्रेणी के पुरुष उम्मीदवारों लंबाई 160 सेंटीमीटर और महिला उम्मीदवार की न्यूनतम लंबाई 147 सेंटीमीटर होनी चाहिए। पुरुष उम्मीदवारों के सीने की माप 79 सेंटीमीटर और फुलाव के साथ 84 सेंटीमीटर होना अनिवार्य है। अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के सीने की माप 77 सेंटीमीटर और फुलाव के साथ 82 सेंटीमीटर होनी चाहिए।

Also Read: Changes In The Pharmacy System: फार्मेसी सेक्टर में बदलाव के लिए लिया गया बड़ा फैसला, जारी किया गया गैजेट

Tags:    

Similar News