UPJEE 2020: यूपीजेईई 2020 रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ी आगे, जानें संशोधित परीक्षा तारीख

UPJEE 2020: यूपीजेईई 2020 रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि आगे बढ़ाकर 20 अप्रैल 2020 तक दी गई है।;

Update: 2020-03-26 14:54 GMT

UPJEE 2020: संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद ने उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा (UPJEE) के लिए जिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि आगे बढ़ा दी है। यूपीजेईई 2020 के लिए अब 20 अप्रैल 2020 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और सुधार खिड़की 21 अप्रैल से 24 अप्रैल तक खुली रहेगी। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक यूपीजेईई 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं किया है , वे अब ऑफिशियल वेबसाइट jeecup.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी सूचना के मुताबिक सत्र 2020-21 हेतु विभिन्न इंजीनियरिंग डिप्लोमा, मैनेजमेंट एवं पोस्ट डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए परीक्षा हेतु आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि दिनांक 20 अप्रैल 2020 तक बढ़ा दी गयी है।

अभ्यर्थी ग्रुप A, E1/E2 एवं ग्रुप B/C/D/F/G/H/I/K1 से K8 में से एक अर्थात अधिकतम 3 आवेदन कर सकता है। आवेदन पत्र में त्रुटियों का सुधार 21 से 24 अप्रैल 2020 के मध्य किया जा सकेगा। 

अब यूपीजेईई परीक्षाएं 31 मई से 1 जून 2020 तक आयोजित की जाएंगी। इससे पहले संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद ने परीक्षाएं 26 और 27 अप्रैल को निर्धारित की गई थीं। प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर मेरिट तैयार कर ऑनलाइन काउन्सलिंग के माध्यम से लगभग 1296 संस्थाओं में विभिन्न 67 पाठ्यक्रम की सीटें आवंटित की जायेंगी।

यूपीजेईई 2020 संशोधित तिथियां

परीक्षा का नाम परीक्षा तिथिपरीक्षा की संशोधित तिथि

ग्रुप ए (इंजीनियरिंग या टेक्नॉलिजी डिप्लोमा कोर्स)

26 अप्रैल 2020 (सुबह 9.00 से दोपहर 12.00 तक) 

31 मई 2020 (सुबह 9.00 से दोपहर 12.00 तक)

ग्रुप ई1 और ई1 (डिप्लोमा इन फार्मेसी)

26 अप्रैल 2020 (दोपहर 2.30 बजे से 5.30 बजे तक)

31 मई 2020 (दोपहर 2.30 बजे से 5.30 बजे तक)

ग्रुप बी, सी, डी, एफ, जी, एच और आई (अन्य कोर्स)

27 अप्रैल 2020 (सुबह 9.00 से दोपहर 12.00 तक) 

1 जून 2020 (सुबह 9.00 से दोपहर 12.00 तक)

ग्रुप के1, के2, के3, के4, के5, के6, के7 और के8

27 अप्रैल 2020 (दोपहर 2.30 बजे से 5.30 बजे तक)

1 जून 2020 (दोपहर 2.30 बजे से 5.30 बजे तक)

यूपीजेईई 2020: रजिस्ट्रेशन फीस

यूपीजेईई 2020 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 300 रुपए और एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 200 रुपए का भुगतान आवेदन फीस के रूप में करना होगा।

यूपीजेईई 2020:परीक्षा पैटर्न

उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा (UPJEE) 2020 में प्रत्येक समूह के लिए एक पेपर होगा जिसमें 100 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न होंगे। इनको हल करने के लिए उम्मीदवार को 3 घंटे का समय मिलेगा । 

Tags:    

Similar News